Header Ads

test

अनुविभाग संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए अनेक निर्णय, 30 अप्रैल तक जन सुनवाई स्थगित

 



 करैरा(शिवपुरी):-  

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के निर्देशानुसार अनुविभाग संकट प्रबंधन समूह करैरा की बैठक का आयोजन एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 महामारी, कमी, स्थितियां एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई।


सर्वप्रथम एसडीएम श्री गुप्ता ने सभी सदस्यों से कोरोना रोकथाम पर सुझाव आमंत्रित किये। जिस पर सभी लोगो ने अपने अपने सुझाव साझा किए। तत्पश्चात निर्णय अनुसार 26 मार्च से आगामी एक सप्ताह तक जन जागरण अभियान का आह्वान कर समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि गण, एनसीसी, एनएसएस,वन विभाग, संकट प्रबंधन समूह के सदस्य आदि संगठन कोरोना संक्रमण के प्रति पुनर्जागरण हेतु जन सहयोग से प्रातः 11:00 बजे पुलिस सहायता केंद्र करेरा पर सड़क एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वीडियो "मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा नारे" के साथ सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपलोड कर आमजन से मास्क लगाने हेतु अपील करें। होली के त्यौहार के दौरान भीड़ भाड़ से बचाव हेतु "अपने घर ही, अपनी होली" संदेश का प्रचार प्रसार कर आमजन को अपने घर पर ही त्यौहार मनाने हेतु अपील करेंगे।

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कम से कम सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने हेतु आमजन से अपील की जावे। आजीविका मिशन एवं स्व सहायता समूह के माध्यम से मास्को का निर्माण कराया जाए। दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि में रस्सी के माध्यम से अथवा पेंट, चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए एवं मास्क लगाने वाले व्यक्तियों को ही प्रतिष्ठान में प्रवेश दिया जावे। मंदिरों, मस्जिदों पर आने वाले भक्तों व पुजारियों से भी मास्क, सेनेटाइजर सहित डिस्टेंसिंग का पालन कराया जावे, उक्त निर्देशों का पालन न किए जाने की दशा में संबंधित संचालक के विरुद्ध अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। समस्त मंडी सचिव, सब्जी एवं अनाज मंडी में आने वाले व्यापारियों कृषकों मैं सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाए जाने संबंधी दिशा निर्देश का पालन कराया जावे। हॉटस्पॉट से आने वाले व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1075 व 07492333700 एवं पुलिस कंट्रोल रूम पर अनिवार्यता सूचना देवे एवं जानकारी छुपाने पर संबंधित के विरुद्ध ₹500 अर्थदंड आरोपित किया जावे। कोविड-19 के बचाव के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस, राजस्व, नगर पालिका द्वारा जन जागरूकता संबंधित संदेशों का प्रचार प्रसार किया जावे एवं आयुर्वेदिक दवाइयों, काढे का प्रयोग पुनः बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया जावे। सभी त्योहारों के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या को सीमित रखा जावे। सामाजिक कार्यक्रमों यथा विवाह, अंतिम संस्कार आदि में भाग लेने वालों की संख्या सीमित करने की कार्यवाही की जावे। सभी सामाजिक तथा धार्मिक त्योहारों में जुलूस, मेले आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे।

 30 अप्रैल 2021 तक शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम भी स्थगित रखी जायेगी।कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु उक्त निर्देश सुधारों के अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारी करैरा द्वारा अनुभाग संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नियमो से ज्यादा लोगो की सुरक्षा पहले है। इसलिए पहले हम सुरक्षित हो फिर पड़ोसी, फिर समाज। एसडीएम ने बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में भी बताया। करेरा नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा मार्केटिंग सोसायटी पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सभी ब्यक्ति जो 60 वर्ष के हो गए हैं अनिवार्यता: टीकाकरण करावे एवं 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमार व्यक्ति भी टीकाकरण करवावे। उन्होंने सभी पात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों से भी अपील की है कि अपने आयुष्मान कार्ड अपने केंद्रों पर जाकर निशुल्क बनवावे। इस कार्ड से एक परिवार में पांच लाख रु तक का इलाज निशुल्क किया जावेगा। उपचार के अतिरिक्त निशुल्क परीक्षण भी कराया जा सकता है। बीएमओ डॉ शर्मा ने सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अपील की है कि अपने क्लीनिक पर मास्क लगे व्यक्ति को ही प्रवेश देवे व कोरोना नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें। उपस्थित सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर नियमों का कड़ाई से पालन करने का आश्वासन दिया। बैठक में एसडीओपी जी डी शर्मा, तहसीलदार जी एस बैरवा, बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा, बगीचा मंदिर से धर्म गुरु स्वामी रुद्र चेतन पुरी जी, शहर काजी जाकिर हुसैन, व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश पहारिया, किराना व्यापार संघ से भोगीलाल बिलैया, मेडिकल एसोसिएशन से पुरुषोत्तम दास गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार बाबू खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक अहिरवार, बीर सिंह गुर्जर, एडवोकेट बलराम यादव, सतीश पंचरत्न सहायक यंत्री पीएचई, नगर पालिका से रमेश भार्गव, सुमित गुप्ता ब्लॉक कोर्डिनेटर, आजीविका मिशन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं