एकीकृत वागवानी विकास मिषन के तहत् लक्ष्य निर्धारित
दतिया, 11 मार्च 2021
एकीकृत वागवानी विकास मिषन (एमआईडीएच) के तहत् वर्ष 2020-21 हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए है। जो कृषक भाई योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वह एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर अपना आॅन लाईन आवेदन कर सकते है।
सहायक संचालक उद्यान श्री सर्वेष तिवारी ने बताया कि एकीकृत वागवानी विकास मिशन के तहत् जैविक खेती वर्मीबेड के तहत् कुल 700 हितग्राहियों को लाभान्वित रखने का लक्ष्य का लक्ष्य रखा गया है। जिमसें सामान्य वर्ग के 500, अनुसूचित जाति वर्ग 100, जनजाति वर्ग के 100 शामिल है। पैक हाउस (पश्च फसल प्रबंधन) के तहत् 20 हितग्राहियों के लिए जिसमें सामान्य के 15, अनुसूचित जाति के 3 अनुसूचित जनजाति के 3, यंत्र चलित नेपसेक स्प्रेयर के 250 हितग्राही जिसमें सामान्य के 150, अनूसूचित जाति के 40, अनुसूचित जनजाति के 60, बुआई, रोपाई, कटाई एवं खुदाई यंत्र के 4 हितग्राहियों को देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें सामान्य के 3, अनुसूचित जाति के 1, ट्रेक्टर पीटीओ 20 एचपी के 5 हितग्राही जिसमें सामान्य के 4 अनुसूचित जाति के 1, सब्जी क्षेत्राविस्तार के 290 हैक्टेयर जिसमें सामान्य के 200, अनुसूचित जाति के 40 अनुसूचित जनजाति के 50, मसाला क्षेत्रविस्तार के 89 हैक्टेयर फसल की खेती लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सामान्य के 58, अनुसूचित जाति के 13 अनुसूचित जनजाति के 18, प्लास्टिक माल्चिंग के 21.81 हैक्टेयर जिसमें सामान्य वर्ग के 14.15, अनुसूचित जाति के 3.66 और अनुसूचित जाति के 4 हैक्टयेर शामिल है।
Post a Comment