Header Ads

test

नल जल योजनाओं को समुचित रूप से संचालित कराएं- मंत्री श्री पटेल ने की विकास कार्यों की समीक्षा

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट



हरदा - कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जिले में संचालित योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि 89 गाँवों में नवीन योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है एवं 206 गाँवों में डीपीआर तैयार कर लिए गए हैं। जिले के 26 गाँवों में नल जल योजनाओं की आवश्यकता नहीं है। जिले में पूर्व से संचालित 149 नल जल योजना में से विभाग के द्वारा 130 नल जल योजनाओं को चालू स्थिति में बताया गया। मंत्री श्री पटेल के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गाँव की नल जल योजनाओं की वस्तु स्थिति क्या है, उन्हें विस्तृत जांच कर अवगत कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम प्रतापपुरा, नीमगांव, भुन्नास की नल जल योजना के कार्यों की ग्रामीणों के द्वारा बार-बार शिकायतें की जा रही है, यहां की नल जल योजनाएं बंद पड़ी हुई है। अतः विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर नल जल योजनाओं को प्रारंभ करवाया जाए। एकीकृत आदिवासी विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 5040 वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया है, जिसमें 353 पट्टे वन मित्र पोर्टल के शामिल है। बैठक में सहकारिता विभाग के द्वारा रवि उपार्जन की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के 112 उपार्जन केंद्रों पर 35150 किसानों से 36 लाख एक हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। जिले में कुल उपार्जन हेतु 44231 किसानों का पंजीकरण किया गया है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्त गेहूँ उपार्जन करने की कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, एडीएम श्री जेपी सैयाम सहित जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं