Header Ads

test

कृषको द्वारा मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री कमल पटेल को उत्पादित ग्रीष्म कालीन मूंग फसल प्रतिकात्मक रूप से भेट की गई

हरदा:-अनिल




कोविड-19 के अन्तर्गत 16 अप्रैल 2021 से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था, जो कि आज दिनांक तक जारी है। कोरोना कर्फ्यू में जहां सभी उद्योग एवं व्यवसाय शिथिल हो गये थे, मजदूरो के लिए रोजगार सृजित नही था, वही दूसरी ओर हरदा जिले के कृषको द्वारा कोरोना कफ्यू अवधि में कोविड-19 के अनुदेशों का पालन करते हुए घर से खेत की ओर रूख किया है, यह मंत्री, म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, श्री कमल पटेल के अथक प्रयासो से स्वयं के द्वारा घोषित तिथि को तवा डेम में मुख्य नहर का पूजन कर स्वयं के कर कमलो से गेट खोले गये तथा 

ग्रीष्म कालीन फसल मूंग की सिंचाई हेतु सिंचाई जल उपलब्ध कराया एवं इसकी परिणीति 1 लाख 25 हजार 500 हेक्टयर मूंग फसल के क्षेत्राच्छादन के रूप में हुई है। कृषको द्वारा मंत्री श्री पटेल का तवा नहर से समय पर सिंचाई जल प्रदाय करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए, अपने खेतो की उपज प्रतिकात्मक रूप से भेट कर अभिनंदन किया गया।

मंत्री श्री पटेल द्वारा कृषको को अवगत कराया कि, प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी की सीख आपदा को अवसर में बदलने को यदि किसी ने चरितार्थ किया है, तो वो हमारे अन्नदाता कृषक है। मंत्री श्री पटेल ने कृषको को उनकी चना एवं गेहॅू की उपज उपार्जन केन्द्रो पर उपार्जन तिथि बढ़ाई जाने के फलस्वरूप, चना 5 जून तथा गेहॅू 3 जून तक विक्रय करने हेतु अनुरोध किया एवं कृषको को यह अवगत कराया गया कि, डी.ए.पी. उर्वरक पर केन्द्र शासन द्वारा अनुदान बढाकर 1200/- प्रति बोरी की दर से कृषको को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये है, कृषको को डी.ए.पी. 1200/- प्रति बोरी के दर से ही प्राप्त होगी। मंत्री जी द्वारा कृषको को आश्वस्त किया गया कि, जिले में सभी प्रकार के उर्वरक की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार कराई जावेगी। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चन्द्रावत, सहायक संचालक कृषि द्वय कपिल बेडा, अखिलेश पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमरसिंह मीणा, कृषक श्री विनोद चौधरी, सुनील पुनासे, सुनील बांके मजली आदि कृषक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं