Header Ads

test

15 अगस्त होगा बालिकाओं के नाम, जिले में खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि के खाते

आंगनवाड़ी केंद्र मंदिरों के समान, इन्हे स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं - कलेक्टर श्री गुप्ता कलेक्टर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की अभिसरण बैठक संपन्न

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-



 कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन अपूर्ण, अप्रारंभ एवं क्षतिग्रस्त आंगनवाडियों की निर्माण स्थिति की समीक्षा की , उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को निर्देशित किया कि नवीन निर्माणाधीन आंगनवाड़ियो में निर्माण के समय ही सोलर पैनल लगाए जाएं और समय पर आंगनवाड़ी संबंधी समस्त निर्माण कार्य पूर्ण हो । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इन भवनों की गुणवत्ता की विशेष निगरानी रखें एवं सुपरवाइजर के माध्यम से परियोजना अधिकारी को अवगत कराएं। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी निर्माणाधीन अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का कार्य पूर्ण हो, यह निर्माण एजेंसी सुनिश्चित करें , प्रत्येक समयावधि बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र मंदिर के समान हैं, और उनमें मौजूद बच्चे भगवान के समान अतः इनमे स्वच्छता एवं आवश्यक मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। सभी पर्यवेक्षक आंगनवाड़ियों के मरम्मत योग्य शौचालयों की सूची तत्काल प्रदान करें , निर्माण के समय अप्रोच रोड एवं बाउंड्री वॉल पर विशेष ध्यान दिया जाए। जर्जर भवनों में सोलर पैनल न लगवाएं तथा उन्हे चिन्हांकित कर असुरक्षित घोषित करवाएं । ऐसी क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ियो को तत्काल अन्य भवन में स्थानांतरित किया जाए । जिला कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया की आंगनवाड़ियों में पेयजल व्यवस्था, शौचालय व मूलभूत सुविधाएं हों, इसकी जिम्मेदारी सभी सेक्टर सुपरवाइजर एवं परियोजना अधिकारियों की होगी। ज़िले में आंगनवाड़ियों में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है , जन सहयोग सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्राप्त करें, अपनी आंगनवाड़ी में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का कार्य करवाएं, और अपने रजिस्टर में इसे दर्ज करें । लोगों में आंगनवाड़ी केंद्रों और इनकी सुविधाओं के प्रति जागरूकता लेकर आएं और समुदाय को आंगनवाड़ी से जोड़ने का कार्य करें । ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समिति को आंगनवाड़ी केंद्रों की सुरक्षा हेतु उत्तर दायित्व सौंपे जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी पर्यवेक्षक अपनी आंगनवाड़ी को उत्कृष्ट बनाएगी एवं योजनाओं एवं कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी, ऐसी सुपरवाइजर को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना में प्रगति हेतु जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र ,शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र एवं महिला बाल विकास विभाग को समन्वयपूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। सुकन्या समृद्धि योजना के विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना शासन की एक बहुत ही अच्छी लाभकारी योजना है जो ज़मीनी स्तर पर लिंगानुपात बढ़ाने में एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण में सहायक है। बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण समिति और इससे संबंधित विषयों पर भी कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए ।उन्होंने बच्चों से जुड़ी योजनाएं फॉस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप आदि पर संवेदनशील रूप से कार्य करने हेतु निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर जैसानी, विभिन्न विभागों से अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी फील्ड अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं