बीमा कंपनी, विद्युत कम्पनी व नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री योगेश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता एवं विशेष न्यायाधीश नेशनल लोक अदालत प्रभारी कु. भावना साधौ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर एवं संबंधित न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में मंगलवार को न्यू इण्डिया इंश्योरेंश कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी एवं उनके अधिवक्ताओं, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला एवं उप महाप्रबंधक श्री वतन खाडे हरदा उत्तर, उप महाप्रबंध श्री राजेश कुमार अग्रवाल हरदा दक्षिण, समस्त अधिकारी तथा नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शुक्ल ने न्यायालय में लंबित क्लेम प्रक्ररणों के विषय में बीमा कंपनी के अधिकारी एवं उनके अधिवक्ताओं, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रक्ररणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने हेतु विशेष रूप से चर्चा की गई।
Post a Comment