एमपी सरकार को केंद्र से मूंग खरीदने की मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होंगे खरीदी के लिए पंजीयन आदेश जारी
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द ही मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी. केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश सरकार को 34020 मीट्रिक टन मूंग खरीदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में मूंग खरीदी के लिए जल्द ही पंजीयन शुरू होंगे. कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को नेफेड के द्वारा खरीदा जाएगा. इसके पहले ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जाता था जिसके चलते किसानों को मूंग की फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा था, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदारी आने की घोषणा के बाद से ही लगातार मूंग के दामों में वृद्धि हुई है जिससे किसानों को फायदा हुआ है.
एमपी सरकार को केंद्र से मूंग खरीदने की मिली स्वीकृतिसमर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी मूंगहरदा एवं होशंगाबाद जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाए जाने के लिए तवा डैम से पानी छोड़ा गया. जिसके चलते हरदा जिले के किसानों के द्वारा निजी और नहर के माध्यम से मिले पानी के द्वारा करीब सवा लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई. वहीं होशंगाबाद जिले के किसानों ने करीब 2 लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई है. इस प्रकार से दोनों जिलों में करीब 3 लाख 33 हजार हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाई गई.मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा केंद्र को मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदे के लिए प्रस्ताव भेजा है. वहीं केंद्र के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए समर्थन मूल्य ₹7196 घोषित किया गया है. केंद्र से अब मूंग की अनुमति मिल गई है. जल्द ही मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री विवेक अग्रवाल से फोन पर हुई बातचीत में उनके द्वारा प्रदेश सरकार को 150000 मीट्रिक टन फ्री शुरू करने के लिए भी
मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जिसके चलते खरीदी प्रारंभ होने से किसानों को समर्थन मूल्य भेजने से फायदा मिलेगा, वहीं मार्केट में भी मूंग के दाम में वृद्धि होगी.हरदा और होशंगाबाद के किसानों को फायदामंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिल पाए. उन्होंने कहा कि केंद्र के द्वारा 34020 मीट्रिक टन मूंग एवं 9700 मीट्रिक टन उड़द को समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. मूंग और उड़द की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने के पहले इन फसलों का दाम समर्थन मूल्य से ऊपर होगा, जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. हरदा एवं होशंगाबाद जिले में किसानों के द्वारा लगाई गई मूंग की फसल से लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए किसानों को मिलेंगे
Post a Comment