Header Ads

test

कोरोना संक्रमण आगे भी नियंत्रण में रहे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए 10 सूत्र

 प्रदेश के 49 जिलों में 5% से कम संक्रमण 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

 

ग्वालियर 31 मई 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से समाप्ति की ओर है। प्रदेश के 49 जिलों में 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी 5% से कम हो गई है तथा 17 जिलों में 1% से भी कम हो गई है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक जून से अनलॉक की  प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, ऐसे में सभी सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है, अन्यथा कोरोना संक्रमण फिर बढ़ सकता है।


मुख्यमंत्री श्री चौहाऩ आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं के बारे में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।


तीन जिलों में 50 से अधिक नए प्रकरण


प्रदेश में तीन जिलों इंदौर में कोरोना के 391, भोपाल में 245, तथा जबलपुर में 77 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की साप्ताहिक पाजिटिविटी 6.4%, भोपाल की 5.2% तथा सागर की 5% है।


17 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1% से कम


प्रदेश के सतना, नरसिंहपुर, छतरपुर, गुना, बड़वानी, हरदा, कटनी, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सिंगरौली, डिंडौरी, झाबुआ, मंडला, भिंड, आगर-मालवा, बुरहानपुर तथा खंडवा जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1% से कम है।


33 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5% तक


प्रदेश के 33 जिलों सागर, अनूपपुर, नीमच,रतलाम, दमोह, बैतूल, श्योपुर, मुरैना, धार, ग्वालियर, सीधी, खरगोन, मंदसौर, रीवा, जबलपुर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बालाघाट, निवाड़ी, शिवपुरी, पन्ना, उज्जैन, विदिशा, शहडोल, देवास, अशोकनगर, उमरिया, दतिया, टीकमगढ़ तथा अलीराजपुर की साप्ताहिक पाजिटिविटी 5% तक है।


नए प्रकरण 1205


प्रदेश में कोराना के 1205 नए प्रकरण आए हैं, 5023 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 23 हजार 390 एक्टिव प्रकरण हैं। प्रदेश की 7 दिनों की पॉजिटिविटी रेट 2.5%है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.6% है। देश में कोराना प्रकरणों में मध्यप्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.1% रहा है।


ब्लैक फंगस के इलाज की श्रेष्ठ व्यवस्था


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में ब्लैक  फंगस के इलाज की श्रेष्ठ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इंजेक्शन व दवाइयाँ समय पर मिल जाएँ। प्रदेश में 1001 ब्लैक फंगस के मरीज हैं। इनका इलाज 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं 57 निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। 


टीकाकरण की गति बढ़ाएँ


प्रदेश में 45 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों के लिए पर्याप्त डोज़ उपलब्ध हैं। सभी जिले 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का अधिक से अधिक टीकाकरण करें। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का 35% टीकाकरण तथा 18 से 44 वर्ष के लोगों का 4% टीकाकरण हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोनों समूहों का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। 


कोरोना संक्रमण रोकने व प्रबंधन के 10 सूत्र


1- हर व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहार करे तथा सभी कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करें।


2- क्राइसिस मैनेजमेंट समितियाँ सभी स्थानों पर सक्रिय रूप से काम करती रहें।


3- किल कोरोना अभियान के अंतर्गत निरंतर सर्वे चलता रहे तथा एक-एक सर्दी, खाँसी, जुकाम आदि के मरीज की पहचान कर उसे नि:शुल्क मेडिकल किट दी जाए।


4- अधिक से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जाए।


5- जहाँ संक्रमण है केंटेनमेंट तथा माइक्रोकंटेनमेन्ट जोन बनाएँ तथा सख्ती रखें।


6- हर पॉजीटिव मरीज को होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में रखा जाए। आवयकता होने पर अस्पताल में इलाज कराया जाए।


7- हर पॉजीटिव मरीज की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर, उसके संपर्क में आए हर व्यक्ति का टेस्ट कराया जाए।


8- तीसरी लहर के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाए।


9- सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, वे जल्दी पूर्ण हो जाएँ।


10- टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए। सेक्टरवार टीकाकरण की कार्य योजना बनाई जाए।


कोई टिप्पणी नहीं