Header Ads

test

अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज बस इस नंबर पर करना होगा कॉल

हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट

हरदा:-



अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज बस टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और पशुचिकित्सक आपके घर पर ही आपके पशुओं के इलाज के लिए उपस्थित हो जाएंगे पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। कोई भी पशु पालक अपने पालतु पशु के उपचार के लिये इस नम्बर पर निःशुल्क फोन कर आवश्यक मदद ले सकता है। उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि पशुधन संजीवनी योजनांतर्गत आकस्मिक एवं घर पहुंच सेवा के माध्यम से पशुपालकों को पशु चिकित्सा सुविधायें जैसे- पशु उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शासन का उद्देश्य है कि पशुपालकों को अब ये सुविधायें घर पर ही प्राप्त हों, जिसके लिए शासन ने 150 रूपए प्रति पशु सेवा शुल्क निर्धारित किया है। उन्होंने जिले के समस्त पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। लाभ हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 में कॉल कर सकते हैं। पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय खुलने का समय प्रातः 9 बजे शाम 4 बजे तक है, इस अवधि में पशुपालक अपने पशु उपचार के लिए संबंधित संस्था में ला सकता है। यदि औषधालय लाना संभव नहीं है तो विभाग द्वारा संचालित कॉल सेंटर नंबर 1962 पर फोन कर अपने पशुओं का उपचार अपने घर पर करवा सकते हैं। उपचार के लिए विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क 150 रूपए है।

कोई टिप्पणी नहीं