Header Ads

test

कृषी मंत्री कमल पटेल को वीडियो कॉल कर डीई एवं ग्रामीणो से बीजली समस्या को लेकर करवाई बात* :- *लीलाधर बाँके

हरदा :-



कमल पटेल फैन्स क्लब के अध्यक्ष लीलाधर बाँके ने एम पी ई बी ऑफिस हरदा पहुचे और  उन्होने ग्राम रुबी परेटिया, एवं ग्राम चारखेडा के निवासी से माननीय कृषी मंत्री कमल पटेल से उनकी बिजली से संबधित  समस्याओ को लेकर वीडियो कालिंग कर बात करवाई साथ ही माननीय डीई वतन खाड़े के पास गये ओर उनसे भी माननीय कृषी मंत्री श्री कमल पटेल ने बिजली से संबंधित बाते करवाई और  समस्या का निराकरण करने के लिये डीई ने अधिकारियो को तुरंत आदेश दिये ओर समस्या का निराकरण करवाया इसी प्रकार दुसरे डीई अग्रवाल जो की टिमरनी क्षेत्र देखते है उनके पास भी पहुंचे ओर ग्राम चारखेडा मालोना मे लम्बे समय से चली आ रही बीजली  समस्या के लिये उनको आवेदन दिया ओर उन्होने 1 माह के अंदर सभी समस्याओ का निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं वर्तमान मे 2 खम्बे गाडकर फिलहाल समस्या का निराकरण किया जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं