Header Ads

test

समाजसेवियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण हेतु दवाएं दान में दी



 करैरा (शिवपुरी):- कोरोना महामारी को लेकर करेरा नगर के समाजसेवी दान देने में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उनमें से कुछ समाजसेवियों ने आज एसडीएम रवि अंकुर गुप्ता एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर को दवाएं दान में दी हैं। समाजसेवी रिंकू अग्रवाल (रतन सर्राफ), अजीत सिंघल (मामा मेडिकल), सुनील सोनी (विद्युत ठेकेदार) एवं राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी ने चार हजार टैबलेट पेरासिटामोल, चार हजार टेबलेट सिट्राजिन, बारह सो टेबलेट एजिथ्रोमायसिन व दो हजार टेबलेट विटामिनस की दान में दी है। समाजसेवियों ने बताया कि उक्त दवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित मरीजों को वितरण के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि दवाओं के अभाव में कोई गरीब मरीज  परेशान ना हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है।जरूरत पडने पर और भी दवा वितरण हेतु दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि विगत 15 दिनों से नगर के समाजसेवी दान देने में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मजबूत बनाने के लिए ऑक्सीजन कनसट्रेटर सहित पलंग, आईसीयू बेड, तकिया चादर, इन्वर्टर आदि अनेक सामग्री दान में दी गई है। करेरा प्रशासन ने सभी दानदाताओं का आभार माना है व कहा है कि ऐसे विषम परिस्थितियों में आप लोग शासन का सहयोग कर रहे हैं हम उनके आभारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं