बाराती झूम कर नांचेः- 51 दूल्हों की सामूहिक बारात में हजारों बारातियों जनसैलाव उमडा, इसमें महिला, पुरूष, युवा, बच्चे सभी शामिल रहे। इन सब बारातियों ने जमकर नृत्य किया। बारात को देखने के लिये लोग अपने घरों की छतों पर और बाजार में दुकानों पर खडे हुये थे, जिन्होंने पुष्पवर्षा कर, आतिशबाजी चलाकर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने जगह-जगह बारातियों को स्वल्पहार भी कराया। बैंण्ड-बाजों, ढोल-तासों की धुन पर घोडों पर दुल्हें भी झूमते नजर आयें। इतनी पुष्पवर्षा हुई कि सड़कें लाल नजर आ रही थी। लोगों ने मशीनों से भी फूल बरसाये।
.jpeg)
दूल्हों ने परिजनों से बारात की तारीफ कीः- जी.वाय.एम.सी क्लब परिसर में जब सुबह दुल्हें पहुॅचे तो वहां की व्यवस्था देखकर उनके चेहरे खिले हुये थे। जब दुल्हों ने बारात की तैयारियों का नजारा देखा तो वह अपने परिजनों से यह कहते नजर आये कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह कोई सम्मेलन है। सब कुछ घर जैसा माहौल है। इस तरह की व्यवस्थायें तो अपने घर में भी नहीं कर सकते थे। दूल्हें एवं उनके परिजन यह भी कह रहे थे कि हमने कई सम्मेलन देखे है, लेकिन इतनी शानदार व्यवस्थाओं वाला सम्मेलन कहीं देखा क्या सुना भी नहीं है। सतीश भाईसाहब ने जो व्यस्थायें की है, उससे हमारे सभी नाते-रिश्तेदार खुश है। उन्होंने बारातियों के भोजन से लेकर सभी व्यवस्थायें बहुत सुंदर की, जो कि जीवनभर याद रहेंगी।
.jpeg)
मंच पर पहुॅचे दुल्हा और दुल्हन, हुआ जयमाला कार्यक्रमः- ‘जनकपुरी’ परिसर में बने विशाल और भव्य मंच पर 51 जोडों के लिये अलग-अलग कुर्सीयां लगाई गई थी। जिन पर दुल्हा और दुल्हन विराजमान रहे। पंडित गिराजशरण शर्मा ने सम्पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ जयमाला की रश्म पूरी कराई। इस दौरान मंच पर नव जोडों पर फूलों की वर्षा हुई और आर्कषक लाईटिंग से मंच जगमगा उठा।
साधु, संतों एवं महापौर के साथ जनप्रतिनिधियों ने दिया आर्शीवादः- मंच पर मौजूद वर-वधु को जडेरूआ सरकार महाराज (जडेरूआ धाम), ढोली बुआ महाराज, संत कृपाल सिंह महाराज, रामसेवक दास जी महाराज (गंगादास की बडी शाला), लक्खा सिंह (गुरूद्वारा), संत ऋषभानंद महाराज गौशाला, समर्थ तीरर्थ महाराज (परमार्थ आश्रम गिरवाई), मनीष विठ्टल जी महाराज (अन्नामठ), महामंडलेश्वर रमेशताल महाराज, जगतगुरू आनन्देश्वर महाराज, महामंडेलश्वर संतोषानंद गुरू, ए.के. वाजपेयी महाराज, शहरकाजी अब्दुल अजीज कादरी एवं अन्य साधु, संतों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह, महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह गुर्जर, विधायक दिनेश गुर्जर, विधायक बाबू जण्डेल सिंह, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, समाजसेवी महेश मुद्गल, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सिकरवार, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह भदौरिया, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जौहरे आदि ने वर-वधु को आर्शीवाद दिया।

‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की परिकल्पना को विवाह सम्मेलन ने साकार कियाः- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंच पर वर-वधु को आर्शीवाद देते हुये कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परिकल्पना साकार हुई है। वर-वधु नये जीवन की शुरूआत करने जा रहे है। दोनों को नये परिवार में प्रवेश करना है, जो कि परिवार में नई खुशियां देगें। उन्होंने कहा कि भारत के प्राचीन हिन्दू धर्म एवं संस्कृति का प्रतीक है, यह आयोजन। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में विश्व कल्याण समाहित है। ईश्वर की आराधना, दुआ, नमाज पढना एवं हिन्दू धर्म के अनुसार चलना ईश्वर को याद करने वाला पुण्य कार्य है। उन्होंने विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं आयोजन समिति की सरहाना करते हुये कहा कि जिस तरह से पारिवारिक माहौल में यह विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है, निश्चित रूप से यह समाज के लिये प्रेरणा देने का काम करेगा। श्री पटवारी ने कहा कि सतीश सिकरवार जिस कार्य को करने का संकल्प लेते है, वह पूरा करते है, यह उनकी शानदार कार्यशैली और जनसेवा को दर्शाता है। मैं सभी के साथ सतीश जी और महापौर जी को इस नेक कार्य करने के लिये बहुत-बहुत साधुवाद देता हूॅ।
मेरा लक्ष्य 501 कन्याओं का विवाह करना हैः- विधायक डाॅ. सिकरवार
सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन के सूत्रधार न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने अपने उद्बबोधन में कहा कि पहले मैंने तीन सम्मेलन किये और यह चौथा सम्मेलन है जिसमें हम 51 बहनों का कन्यादान कर रहे है। इससे पहले तीन सम्मेलन क्रमशः 51, 121 एवं 251 कन्याओं के विवाह कर चुके है और अब मेरा लक्ष्य 501 कन्याओं का निःशुल्क विवाह एवं निकाह करने का है। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारी के लिए पिछले 1 माह से काम चल रहा था। उन्होंने कहा कि कन्याओं को घर गृहस्थी का सभी सामान के साथ-साथ सभी कों 51 स्कूटी गाड़ी हम दे रहे है। आज हम खुश है कि हम अपनी बहनों के हाथ पीले कर रहे हैं।
यहा पर करीब 40 हजार से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता और धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आप सबने जिस तरह इस आयोजन को सफल बनाने में लग्न और मेहनत से कार्य किया, वह निश्चित रूप से सराहनीय है और आप सब मेरी ताकत और ऊर्जा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मेयर इन काॅउसिल के प्रभारी सदस्य अवधेश कौरव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक राकेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सभी साधु-संतों एवं मंच पर मौजूद अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में पुरूषोत्तम भार्गव, अहिवरन सिंह ‘कुट्टा पहलवान’, राजीव चढ्ढा, संजय कठठ्ल, श्रीमती बबीता डाबर, अवध सिंह धाकरे, देवेन्द्र पवैया 'पप्पू', के.पी. सिंह भदौरिया, देवेन्द्र चौहान, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद डाॅ. श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती प्रेमलता जैन, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद नाथूराम ठेकेदार, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष राजेश तोमर, ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमती रेखा जाटव, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, ब्लाॅक अध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद सुरेन्द्र साहू, पार्षद प्रमोद खरे, पार्षद अंकित कठठ्ल, जहान सिंह तोमर, ममता कटारे, श्रीनिवास गुर्जर ‘घल्लो’, नीरज राठौर, आदित्य सिंह सिकरवार ‘गोंची’, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, कल्लू तोमर, दीपू गोयल, आशीष साहू, अभय कुमार सिंह, छोटू मण्डेलिया, धर्मवीर जाटव, गिरिश गुप्ता, टिन्कू परिहार, संजना राजावत, राजकुमारी साहू, हेमलता प्रजापति, सरोज साहू, जितेन्द्र खेमरिया, आशू तोमर, प्रमोद जैन, प्रेमसिंह तोमर, धीरेन्द्र यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.jpeg)
भावुक माहौल में हुई विदाई - सतीश ने बहनों को गले लगाया
जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह एवं निकाह समारोह में 51 कन्याओं के विवाह आज जनकपुरी धाम में धूमधाम से सम्पन्न हुये। इस दौरान विवाह की रस्में जयमाला, पैर पखराई, सात फेरे समेत सभी रस्में पूर्ण होने के बाद बहुत ही भावुक माहौल में डाॅ. सतीश सिकरवार ने बहनों को गले लगाकर विदा किया। इस दौरान लोगों की ऑखें नम थी और तमाम महिलाओं ने सतीश को गले लगाया और इस आयोजन के लिये बहुत बहुत आभार जताया। बहनों को 51 गाड़ियों से ससुराल पहुॅचाया गया। गाड़ियों को फूल-मालाओं से सजाया गया था। विदाई के भावुक क्षण ने उपस्थितजनों को भाव-विभोर कर दिया। विदाई के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार ने बहनों के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया।
सभी 51 बहनों को दी ई.व्ही. स्कूटी
जन उत्थान न्यास द्वारा सभी बहनों को विवाह समारोह के पश्चात् उपहार में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं अन्य गणमान्यजनों द्वारा सभी 51 बहनों को ई.व्ही. स्कूटी एवं हेलमेट भेंट किये गये।
’ यह उपहार दिये गये बहनों को
सोने एवं चांदी के जेवर (सोने का मंगलसूत्र, सोने की लोंग, चांदी की पायल, चांदी के बिछुआ, आर्टिफिशयल चूडी), कूलर, फ्रिज, एल.ई.डी, अलमारी, पलंग, सिंगारदानी, कुर्सी-टेबल सेट, प्रेस, पंखा, मिक्सी, गैस-चूल्हा, रजाई-कम्बल-गद्दा-चादर सेट, दुल्हा-दुल्हन के लिये कपडे, जूता-चप्पल, बर्तन, सूटकेश, 51 बर्तन सहित गृहस्थी का सभी सामान दिया गया।
विवाह समारोह की झलकियांः-
* विवाह स्थल ‘जनकपुरी’ परिसर पूरे दिन ढोल-तासों से गूजंती रही। मण्डप में विवाह की सभी रश्में परिवारजनों ने पूरी की।
* विवाह स्थल पर बारातियों के लिये भोजन की बेहतर व्यवस्था की गई थी। जिसे सभी बारातियों ने सराहा।
* विवाह स्थल परिसर में राॅयल कार रखी गई थी, जिसमें वर-वधु के परिजन बैठकर एवं गाड़ी के साथ खडे होकर सैल्फी ले रहे थे।
* तीन मुस्लिम बहनों के विवाह की रस्म शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने पूरी कराई।
* पुलिस प्रशासन का जताया आभार
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि आज प्रात: से कार्यक्रम के समापन तक पुलिस द्वारा बारात प्रारम्भ होने के स्थल से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल तक ट्रैफ़िक एवं सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से की गई। जिसके लिये न्यास के सभी पदाधिकारियों द्वारा भी आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Post a Comment