शिवपुरी।  


सोलर प्लांट जमीन घोटाले में लोकायुक्त द्वारा 10 नामजद लोगों पर एफआइआर दर्ज करने के बाद जमीन की खरीद-फरोख्त में हुआ बड़ा घोटाला सामने आया है। ठेकेदार के साथ सरकारी अधिकारियों ने मिलकर करोड़ों रुपये की एक हजार बीघा जमीन की खरीदी में घोटाला किया है। शिवपुरी के नगरीय क्षेत्र से लगे चंदनपुरा व विनेगा की भूमि से संबंधित 8 रजिस्ट्रियां यहां भूमि क्रेता शिवयोग इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के हक में संपादित की गई। पंजीयकृत भूमि में से रजिस्ट्री क्रमांक एमपी 3929229171565744 की भूमि संचित है, जबकि शेष 7 रजिस्ट्रियों वाली भूमि सिंचित है।

रजिस्ट्री अभिलेख के भीतर सभी भूमियां सिंचित होना उल्लेखित किया गया है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि रजिस्ट्रार कार्यालय के सब रजिस्ट्रार अशोक कुमार श्रीवास्तव महेंद्र सिंह कौरव द्वारा कंपनी को को लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि से सिंचित भूमि को असिंचित बताकर उनकी रजिस्ट्रियां कर दीं। शासन को राजस्व हानि पहुंचाई। इसके चलते इनके विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। इस संबंध में उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच भी हुई है। कमिश्नर एमबी ओझा की रिपोर्ट भी इसमें जांच की जद में आती दिखाई दे रही है, क्योंकि इसमें राजपत्र में दर्ज माधव नेशनल पार्क की जमीन को निजी भूमि माना है।