Header Ads

test

ग्वालियर जिले के आर्म्स डीलर्स की बैठक

जिले के आर्म्स डीलर्स के साथ एसएसपी ग्वालियर की बैठक, शस्त्र-कारतूस बिक्री व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश


ग्वालियर। 17 दिसम्बर 2025:-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भा.पु.से.) द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में ग्वालियर जिले के आर्म्स डीलर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर(रापुसे) एवं सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी इन्दरगंज रोबिन जैन, सीसीपी मुरार अतुल कुमार सोनी, एसडीओपी बेहट मनीष यादव, डीएसपी ग्रामीण  चंद्रभानसिंह चढार तथा जिले के आर्म्स डीलर्स उपस्थित रहे।


बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित जिले के आर्म्स डीलर्स को हिदायत दी कि वह अपनी-अपनी दुकानों में  “celebratory fire is a punishable offence”  लिखा हुआ बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवायें साथ ही आर्म्स डीलर अपनी दुकानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से कार्यशील अवस्था में लगे हों या लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में आर्म्स डीलर्स को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि शासन के नियमों एवं शर्तों का कड़ाई से पालन करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने आर्म्स डीलर्स को निर्देश दिये कि जब भी वह किसी को कारतूस बेच रहें हैं तो उसका यूडीआई (लाइसेंस नंबर) अनिवार्य रूप से चेक किया जाए और सील का उपयोग केवल अधिकृत व्यक्ति (जिसके नाम से दुकान है) द्वारा ही किया जाए जिससे फर्जी लोगों या क्रेताओं को कारतूस न बेचा जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी द्वारा भी समय-समय पर आर्म्स डीलर्स की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें कारतूस के स्टॉक का एनओसी (कारतूस खरीदी अनुमति) के साथ मिलान किया जाएगा और कारतूस विक्रेताओं के रिकॉर्ड से यह भी जांच की जाएगी कि किस व्यक्ति द्वारा कारतूस खरीदे गए, खरीदे गए कारतूस का उपयोग (कितने उपयोग हुए एवं कितने शेष हैं), आर्म्स डीलर के कर्मचारियों को यूडीआई (लाइसेंस नंबर) चेक करने का प्रशिक्षण है या नहीं। जैसे बिंदुओं की विस्तृत जांच की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने आर्म्स डीलर्स से अपेक्षा की कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए शस्त्र एवं कारतूस के विक्रय में पूर्ण पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी सुनिश्चित करें, जिससे कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं