Header Ads

test

वैदिक शिक्षा के लिए हुआ प्रवेश प्रारम्भ

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-



हरदा जिले के ग्राम छिपानेर नर्मदा तट स्थित शांत माहौल वैदिकविद्यापीठम् ने आज 16 जून से प्रवेश-प्रारम्भ कर दिया है, यहाँ पर कक्षा 5वीं से 12वीं तक का महर्षि पतंजलि संस्थान, भोपाल एवं महर्षि सान्पिनी प्रतिष्ठान, उज्जैन के पाठ्यक्रमों पर आधारित नि:शुल्क वैदिक शिक्षा दी जाती है । आज विद्यालय वेबसाईट का लोकार्पण चेतनसिंह सोलंकी, प्रोफेसर, आईआईटी, मुम्बई के करकमलों से किया गया साथ ही प्रवेश हेतु पोस्टर का भी विमोचन किया । 

इस वर्ष केवल कक्षा 5वीं से 9वीं तक के छात्रों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, अतः सभी देशभर के इच्छुक अभिभावक से अपील की गईं है कि पालक अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते है, वह जल्दी ही आवेदन करें, कक्षाओं में स्थान सीमित है । आवेदन के पश्चात् ही लिखित एवं मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण कर, प्रवेश सुनिश्चित किया जावेगा एवं शासन के आदेश अनुसार कक्षाएँ प्रारम्भ होगी ।इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाईट www.stvvp.org और मोबाईल नम्बर 8963914380 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं