सौरऊर्जा से रोशन होंगे आंगनबाड़ी भवन
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा :-
हंडिया जिला प्रशासन,हरदा द्वारा जिले के समस्त आंगनबाड़ी भवनों को जन सहयोग से रोशनकर बच्चों को सुखद वातावरण देने का संकल्प लिया गया है। इसी तारतम्य में बुधवार को जिला कलेक्टर संजय गुप्ता सीईओ जिला पंचायत,हरदा रामकुमार शर्मा के साथ हंडिया पहुंच कर हंडिया के तीनों आंगनबाड़ी भवनों को जन सहयोग से रोशन करने की बात हंडिया के नागरिकों से की। हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना गुप्ता ने बताया कि ग्राम हंडिया में चार शासकीय आँगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं। इसमें से वर्तमान में तीन आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय भवन बने हुए हैं। इनमें हंडिया ग्राम के तीन गणमान्य लोगों ने तीनों आंगनबाड़ी भवन में एक-एक सौरऊर्जा सैट की लागत राशि दान देने का संकल्प लिया। उक्त दान दाताओं में प्रेमनारायण लेगा ने मौके पर 7619 रुपये का चैक काटकर दिया और दो अन्य किसानों ने 7619 रुपये अलग अलग नगद रूप में दिए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती,हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया,ग्राम पटवारी रमेश नाग व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Post a Comment