आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान जारी
जिले में अब तक 8 लाख 24 हजार 322 आयुष्मान कार्ड बने
कार्डधारी परिवार को मिलती है 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा
ग्वालियर 08 जुलाई 2021:-
ग्वालियर जिले में भी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 जुलाई को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत यह कार्ड बनाए जा रहे हैं। ग्वालियर जिले के पाँच सरकारी तथा 38 प्रायवेट अस्पतालों सहित कुल 43 अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। ज्ञात हो सरकार द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चिन्हित निजी अस्पतालों में भी प्रदान की जाती है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल ने गुरूवार को मीडिया कार्यशाला के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों से आयुष्मान भारत निरामय योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया, जिससे सभी जरूरतमंद परिवार 5 लाख रूपए तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर सकें।
मीडिया कार्यशाला में जानकारी दी गई कि ग्वालियर जिले में 8 लाख 24 हजार 322 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 5 लाख 9 हजार 152 निरामय कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान कार्डधारी 81 हजार 579 परिवार अभी तक इस योजना के तहत लाभान्वित कराए जा चुके हैं।
पात्रता
सामाजिक, आर्थिक एवं जाति संगणना वर्ष 2011 के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के लाभार्थी परिवार एवं खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रता पर्चीधारी परिवार अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये समग्र आईडी की छायाप्रति, आधारकार्ड की छायाप्रति और अगर बच्चा पाँच वर्ष से कम आयु का है तो जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति लगानी होती है।
जिले में यहाँ बनवाएँ आयुष्मान कार्ड
माधव डिस्पेंसरी, मानसिक आरोग्यशाला, जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल हजीरा व सिविल हॉस्पिटल डबरा । शहर के लोक सेवा केन्द्र जिनमें पुरानी कलेक्ट्रेट गोरखी, टप्पा तहसील कार्यालय परिसर मुरार व नगर निगम जोन में ऑफिस रेसकोर्स रोड़ सैनिक पेट्रोल पम्प के पास संचालित लोक सेवा केन्द्र शामिल हैं। इसी तरह तहसील कार्यालय डबरा, चीनौर, भितरवार, घाटीगाँव व तहसील कार्यालय हस्तिनापुर में संचालित लोक सेवा केन्द्र के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 25 महात्मा गाँधी सेवा केन्द्र और जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर 237 ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है।
Post a Comment