Header Ads

test

रास्ता भटक गए तीन साल के बच्चे को डायल-100 सेवा ने बच्चे को परिजनों से मिलाया

 ग्वालियर के भितरवार थानाक्षेत्र में 



दिनाँक- 11-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना भितरवार के अंतर्गत गोलेश्वर महादेव मंदिर के पास मेले में तीन साल के एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया है बच्चा अपने कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है पुलिस सहायता की आवश्यकता है ।

 राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 12 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक संजय सिंह रावत और पायलेट राम निवास रावत ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर आस पास तलाश शुरू की तो उसके परिजन उसे खोजते हुये मले । डायल-100 स्टाफ द्वारा सत्यापन उपरांत बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया

कोई टिप्पणी नहीं