टीबी हारेगा तो देश जीतेगा अभियान अंतर्गत रैली आयोजित
शिवपुरी, 02 मार्च 2021
टीबी हारेगा तो देश जीतेगा अभियान अन्तर्गत जन आंदोलन रैली शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा और सिविल सर्जन डॉ.पी.के. खरे द्वारा जिला चिकित्सालय से किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर गुरुद्वारा चैराहा से माधव चैक होते हुये जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर एनटीईपी स्टाफ, पीपीएसए के सदस्य, मंगलम संस्था के श्री कुक्कूजी, लायन्स क्लब, एएनएमटीसी की छात्रायें, फिजीकल कॉलेज के श्री मोनु रजक का विशेष योगदान रहा। रैली के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान बताया गया कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, वजन कम होना, भूख कम लगना, छाती में दर्द, खांसी में खून आना टी.बी. के प्रमुख लक्षण है। शीघ्र ही अस्पताल में डीजीटल एक्सरे मशीन लगाई जायेगी। एक ही छत के नीचे सभी जांच, उपचार होगा। CBNAAT, TruNaat पहले से उपलब्ध एचआईव्ही शुगर ब्लड टेस्ट फ्री में उपलब्ध है। सभी प्रकार की टीबी की जांच Cbnaat के द्वारा मात्र दो घंटे में निक्षय पोषण योजना में पाँच सौ रुपये प्रतिमाह डीवीटी से पैसे मरीज के खाते में पहुंचाये जाते हैं। अभी तक ढाई करोड़ रुपये बांटे गए है। इस क्षेत्र में पीपीएसए (पेशेंट प्रोबाईडर सपोर्ट एजेंसी), दीपक फाउंडेशन मध्यप्रदेश शासन द्वारा एनजीओ के रूप में काम कर रहा है। पीव्हीटी डॉक्टर के द्वारा देखे गये समस्त मरीजों की एचआईव्ही, शुगर, Cbnaat और डीबीटी इत्यादि उनके द्वारा कराई जा रही है।
Post a Comment