Header Ads

test

पूर्व सैनिक सर्विसमैन वेलफ़्येर सोशायटी का सेमिनार सपन्न हुआ

कई मुद्दों पर चर्चा हुई

अनिल मल्हारे (हरदा)

हरदा:-


रविवार को एक्स सर्विसमैन वेलफ़्येर सोशायटी जिला हरदा के तत्वधान मे होटल गंगोत्री मे सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याएं एवं उनके निराकरण कैसे किए जाएं इस विषय पर चर्चा की गई साथ ही सैनिकों के साथ सरकार की बन रही नई नीतियों के बारे में जानकारी दी गई सेनिक कल्याण वोर्ड पोर्टल के बारे में जानकरी दी गईं सीए का फार्म भरकर शासन की योजना का लाभ लेने के प्रेरित किया गया साथ ही प्राकृतिक आपदा से घर टूटने पर 70 हजार की साहयता राशि मिलती है संघठन द्वारा सीएसडी लाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही संघठन एकता से मजबूत होता है। 

सार्जेंट ओमप्रकाश दोगने इंडियन एयरफोर्स टीचर ने कहा की पूर्व सेनिको के 10 वी 12 वी के बच्चों को निशुल्क कोचिंग पढ़ायेंगे साथ ही कार्यक्रम में कुछ जिले में नई पद नियुक्तियां दी गई जिसमें जिले प्रभारी का पद पूर्व हवलदार प्रथम सिंह कुशवाह एवं उप प्रभारी का पद पूर्व हवलदार मुकेश सोलंकी एवं मीडिया प्रभारी का पद धनसिंह भलावी तथा एक्स सर्विस मैन वेलफ़ेयर जिला सोसाइटी के संयोजक के पद पर पूर्व मेजर डॉक्टर गोपाल कश्यप पूर्व वारंट ऑफिसर ओमप्रकाश दोगने एवं पूर्व हवलदार सी पी मिश्रा जी को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी जिला हरदा का संयोजक पद दिया गया 

इस अवसर पर घनश्याम लोखंडे एच एस राजपूत भूरे लाल जाट केशव छापरे राकेश हरियालॆ प्रकाश कोग्रे छोटेलाल मानकर मंगलेश कुलारे चिरॊजीलाल सेलू विपिन कुमार शर्मा  अशोक मर्सकोले जिला देवास से पुर्व जिला प्रभारी हरदा सत्यनारायण जी गुर्जर रामानन्द जी गुर्जर एवं एस आई खातेगाव राकेश बोरासी आदि उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं