Header Ads

test

मतदाताओं के आधार नम्बर संकलन का कार्य 1 अगस्त से शुरू होगा

अनिल मल्हारे (हरदा)


भारत निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त 2022 से सभी मतदाताओं के आधार नम्बर कलेक्शन करने का कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि सभी मतदाता अपना आधार नम्बर 1 अगस्त से ऑनलाइन प्रारूप 6 बी भरकर वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल अथवा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर को भी अपना आधार नम्बर संकलन के दौरान प्रारूप 6 बी में भरकर दे सकेंगे।

संयुक्त कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को भी अपना आधार नम्बर 1 अगस्त 2022 को दर्ज करने के निर्देश दिये गये है। यह कार्य जिला स्तर, तहसील स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर एक साथ 1 अगस्त को प्रारम्भ होगा। भारत निर्वाचन आयोग का आधार संग्रहण का अभियान दिसम्बर 2022 तक लगातार जारी रहेगा। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने अधिनस्थ समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के आधार नम्बर एवं ईपिक नम्बर 1 अगस्त को अपने कार्यालय में बुलवाकर ऑनलाइन एप अथवा पोर्टल के माध्यम से जानकारी दर्ज किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सोमवार को जिला स्तरीय समयावधि बैठक में अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपने आधार नम्बर एवं ईपिक नम्बर के साथ उपस्थित होंगे। जिला स्तर पर आधार नम्बर कलेक्शन का कार्य अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं