नेहरू युवा केन्द्र हरदा द्वारा "विश्व जल दिवस" के उपलक्ष्य मे क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय श्री कमल पटेल जी रहे
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा /
"विश्व जल दिवस" के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र हरदा की जिला युवा अधिकारी श्री मति मोनिका चौधरी के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र हरदा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लीन विलेज ग्रीन विलेज एवं कैच द रैन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय हरदा डिग्री कॉलेज,हरदा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय श्री कमल पटेल जी रहे।कार्यक्रम में जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रयास सामाजिक युवा मंडल कुकरावद को भी सम्मानित किया गया, साथ ही इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं विधाओं में सहभागिता कर रहे युवाओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कन्या पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज कार्यक्रम की अवधारणा को बताया और 21 वी सदी को भारतीय युवा शक्ति की सदी बताया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे कैच द रेन प्रोजेक्ट के तहत सभी जल संरक्षण हेतु लोगो को प्रेरित करे।इसी के साथ माननीय मंत्री को स्मृति स्वरूप पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रकट महाविद्यालय संचालक गिरीश सिंहल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज पटवारे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संयोजन खुशियां युवा मंडल,हरदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक शर्मा,राहुल जाट,रजत शर्मा,अखिलेश बिल्लोरे,निखिल चंद्रवंशी,दीपांशु राठौर,चिराग शर्मा,कन्हैया सेजकर,सुनील कुमार,दीपक गौर,श्रेयांश श्रीवास, राहुल नागराज,पवन जाट,विशाल चौहान,आरती,नेहा,हेमलता,की अहम भूमिका रही।
Post a Comment