सीएमएचओ डाॅ. उदयपुरिया के सेवा निवृत्त होने पर दी भावभिनी विदाई
दतिया, 31 मार्च 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसएन उदयपुरिया के आज बुधवार सेवा निवृत्त होने पर न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में भावभिनी विदाई दी गई। इस मौक्े पर कलेक्टर श्री संजय कुमार ने डाॅक्टर उदयपुरिया के उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए शील्ड प्रदाय की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. राजेश गौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कुमार ने डाॅ. उदयपुरिया के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि डाॅ. उदयपुरिया ने कोरोना के संक्रमण को रोकने में सेवा निवृत्ति के दिन तक जिस, लग्न, मेहनत एवं निष्ठा के साथ कार्य किया है वह उल्लेखनीय है। उन्होंने डाॅ. उदयपुरिया एवं उनके परिवार के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की भी कांमना की। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद डाॅ. उदयपुरिया एक बेहतर चिकित्सक के रूप में भी समाज को अपनी सेवायें देते रहेंगे। कार्यक्रम को डाॅ. उदयपुरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि दतिया के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कलेक्टर सहित जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों का कोरोना का संक्रमण रोकने में भरपूर सहयोग मिला।
Post a Comment