प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम 6-6 टीकाकरण केन्द्र अनिवार्य रूप से संचालित करे- कलेक्टर श्री गुप्ता
कलेक्टर ने की कोरोना, आयुष्मान योजना एवं कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट*
हरदा :-
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले मे कोरोना, कोविड-19 टीकाकरण, एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्य एवं गतिविधियो की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित सभी अधिकारी एवं स्वास्थ्य संस्थाओ के प्रभारियो को निर्देशित किया कि कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति लाने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम 6-6 टीकाकरण केन्द्र अनिवार्य रूप से संचालित करे, प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में 18 वर्ष से उपर के सभी हितग्राहियो को कोरोना का टीका लगावे तथा केन्द्र जब तक संचालित करे, जब तक उस केन्द्र का लक्ष्य पूर्ण नही हो जाता। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एस.डी.एम को को निर्देशित किया कि टीकाकरण केन्द्रो पर हितग्राहियो को लाने की जिम्मेदारी आपकी है, इसके लिए टीकाकरण के पूर्व उस क्षेत्र में डोंडी पिटवाए एवं माईकिंग या अन्य प्रचार-प्रसार गतिविधि करावे, जिससे कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत हो सके। स्वास्थ्य विभाग का दायित्व होगा कि वह अपने अमले से टीकाकरण कार्य पूर्ण करावे एवं पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता बनाये रखे। जिससे हम जिले के लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त कर सके। इस कार्य हेतु सभी एन.जी.ओ एवं सभी समाज के प्रतिनिधियो को भी शामिल कर उनका सहयोग लेवे। इस कार्य हेतु जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरदा श्री संजय त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होने इस हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर एक-एक चिकित्सक को टीकाकरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित भी किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कोविड टीकाकरण हेतु सिविल सर्जन हरदा डाॅ.शिरिष रघुवंशी को तहसील हरदा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। शहरी क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण का प्रचार-प्रसार करने हेतु सी.एम.ओ. नगरपालिका हरदा को जवाबदारी सौपी है, सी.एम.ओ. नगरपालिका हरदा कोरोना टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अपने सभी कचरा वाहनो में माईकिंग कर प्रचार-प्रसार करेगे। उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारियो को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में सभी रोजगार सहायको की आई.डी बनवाकर अपने अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनवाऐ एवं शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कोविड के तृतीय फेस की पूर्ण तैयारी कर ली जावे, इस हेतु क्या-क्या तैयारी करनी है, उसकी लाईन लिस्ट तैयार कर उपलब्ध करावे ताकि समय सीमा में सामग्री एवं व्यवस्था की जा सके।
Post a Comment