कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए डॉक्टर ब्रजमोहन शर्मा
मुरैना:-
वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में देवदूत बनकर जनता जनार्दन की मदद हेतु उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए जिले के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बृजमोहन शर्मा को स्मार्ट सिटी प्रेस क्लब मुरैना द्वारा आयोजित देवदूत सम्मान समारोह में कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया। जिसमें मुरैना विधायक राकेश मावई, अध्यक्ष डॉ सुरेश सम्राट, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, अनिल सिंघल,महासचिव आनंद त्रिवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डॉक्टर बृजमोहन शर्मा को यह सम्मान कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अपने पारिवारिक एवं व्यक्तिगत जीवन की परवाह किए बिना अपने चिकित्सकीय धर्म का निर्वाह करते हुए कोरोना काल में कोरोना के उन्मूलन हेतु दिन-रात परिश्रम कर देवदूत के समान कार्य करने हेतु प्रदान किया गया। शर्मा को यह सम्मान मिलने पर उनके इष्ट मित्रों एवं संबंधियों ने हर्ष व्यक्त किया है सम्मान प्राप्ति पर उन्हें बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
Post a Comment