Header Ads

test

विभिन्न स्थानों पर बदले सीवर चेंबर

ग्वालियर दिनांक 19 नवंबर 2021:- 





नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में सड़क के लेवल से ऊंचे, नीचे सीवर चेम्बर एवं टूटे सीवर चेम्बर को बदलने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, शहर में कहीं भी टूटे चेंबर की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर शिकायत का निराकरण किया जा रहा है।

       


 नोडल अधिकारी सीवर शाखा राजेन्द्र भदौरिया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल के निर्देशानुसार शहर के टूटे चेंबर एवं सड़क के लेवल से ऊंचे व नीचे चेंबर बदलने के लिए नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर चेंबर बदलने का कार्य किया जा रहा है।

         नोडल अधिकारी सीवर शाखा श्री राजेन्द्र भदौरिया ने बताया कि निगम के अमले द्वारा वार्ड 3 विनय नगर मकान नम्बर 96 के सामने, वार्ड 32 में मरीमाता महलगांव कॉम्प्लेक्स के सामने, वार्ड 31 में दुर्गापुरी राकेश के घर के सामने, वार्ड 31 में गनपती विहार शुभव जैन के घर के सामने, वार्ड 33 शिंदे की छावनी नारायणी वाली गली नरेन्द्र के घर के सामने, वार्ड 32 फोर्ट व्यू कॉलोनी लोकेन्द्र के घर के सामने, वार्ड 3 जेल वाउंड्री के सामने, पागल खाने के सामने, वार्ड 2 रामदास घाटी सुनारों की बगिया, वाड्र 31 में लक्ष्मनपुरा नवाव के घर के सामने सहित अन्य कई स्थानों पर सीवर चेम्बर कवर बदलवाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं