Header Ads

test

ऐशो-आराम एवं करोड़ों की संपत्ति छोड़ जैन मुनि बनने दीक्षा लेंगे नौ संयमी युवा

संयमी दीक्षार्थियों की निकलेगी भव्य  विनोली यात्रा

इंदौर:-


कहते है जब वैराग्य जगा आदि मन में,जिन दीक्षा ली जाकर वन में। आज की इस एशोआराम की जिंदगी और करोड़ों की संपत्ति को छोड़ कर  संपन्न घरों के  नौ युवाओं ने आत्म कल्याण के लिए  बैराग्य का कठिन मार्ग चुन लिया है। बैराग्य लेने के अपने दृढ़ संकल्प के चलते इनके परिजनों ने भी अपनी सहमति  सहर्ष देकर इनकी भव्य विनोली यात्रा निकाली जाएगी तथा ओली हल्दी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ इंदौर में ता 14/10/23 शनिवार को बाल ब्रह्मचारी पियूष भैया के निर्देशन में अंजली नगर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से शाम  7 बजे विनोली शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली जाएगी ।अब इन नौजवान बैरागियों को पूज्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज बड़ौत में 25 अक्टूबर को एक भव्य समारोह में धार्मिक विधि विधान से  मुनि दीक्षा प्रदान करेंगे इस पल के हजारों लोग इस भव्य दीक्षा समारोह में भारत वर्ष से  समाज जन उपस्थित होकर नमोस्तु शासन जयवंत हो से गुंजायमान करेंगे 


रजेश जैन दद्दू  ने बताया कि  हमारे नगर इंदौर नगर के एक एम बीए तक शिक्षित युवा वैराग्य पथ धारण कर मुनि बनने जा रहे है,जो उनके परिवार और जैन समाज के लिए अत्यंत गर्व की बात है।       इंदौर के नगर गौरव ओजस्वी युवा हार्दिक भैया पिता सुदीप जैन माता रेखा जैन विजय नगर 78/ नम्बर स्कीम निवासी इंदौर  के  बैराग्य के कठिन मार्ग को चुन कर नमोस्तु शासन जयवंत करेंगे 

          इनके साथ ही दूसरे नगरों के आठ अन्य धार्मिक युवा भी दिगम्बर दीक्षा धारण करने जा रहे है।दीक्षा पूर्व नगर में दो दिन चले कार्यक्रमों में इन सभी कठोर संयमधारी युवाओं की बिनौली एक साथ बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी  एवं ओली हल्दी के कार्यक्रम भी बड़े उल्लास के साथ संपन्न होगे इन युवाओं में सिद्धम जैन (पिंकु)पिता श्री कपूरचंद्र  ऊषा जैन रूर,ज़िला भिंड, ब्र.विपुल जैन पिता श्री अरविंद   शशि जैन,भिंड,बाल ब्र. हिमांशु जैन,पिताश्री मनोज कुमार मधु जैन,भिंड, हार्दिक जैन



पिताश्री सुदीप कुमार  रेखा जैन,इंदौर,

 राजेश जैन,पिता स्व0श्री राजकुमार मालती जैन,ललितपुर, ब्र. विपुल जैन (विनी)पिता इंजीनियर विनोद जैन ,माँ श्रीमती उषा जैन, छतरपुर, एनडीए रिटर्न

ब्रम्हचारी तन्मय कोठारी,पिता श्री संजय विभा जैन कोठारी ,जबलपुर, बाल ब्रम्हचारी अंकुर जैन,पिताश्री अजय कुमार सिंघई  ममता सिंघई, छतरपुर सम्मिलित हैं।इन सभी संयमी युवाओं की  दीक्षा आगामी 25 अक्तूबर 23 को बड़ौत में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के पावन सानिध्य में होगी। 

    दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद  के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन आजाद जी जैन बीड़ी वाले देवेन्द्र सोगानी रिषभ पाटनी के मुताबिक दीक्षापूर्व संस्कारो में पहले दिन इन सभी बैराग्य लेने वाले भाइयों की भव्य विनोली यात्रा  घोड़ों,बग्घियों, बैंड बाजों और आर्केस्ट्रा के साथ निकाली जाएगी  विनोली यात्रा वह यात्रा होती हैं जिसमें भावी दीक्षार्थियो को राजा की तरह सजाया जाता हैं, भौतिक सुख सुविधाओं का लालच दिया जाता है और घर वापसी का मौका दिया जाता हैं, ताकि उनके वैराग्य के संकल्प को  परखा जा सके।लेकिन जो वैराग्य का मन बना लेते हैं फिर उन्हें संसार कहा रास आता है। दीक्षा के पूर्व कई वर्षों तक गुरु दीक्षार्थी की अलग अलग तरह से परीक्षा लेते रहते हैं। वर्षो की कठिन तपस्या के  बाद सुपात्र पाकर ही मुनि दीक्षा दी जाती है।जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या राजेन्द्र सोनी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका प्रदीप बडजात्या धर्मेंद्र पाटनी कमल रावका कैलाश लुहाड़िया चिराग गोधा अतिशय जैन आदिश बाकलीवाल सार्थक पाटोदी  एवं समस्त समाज पदाधिकारियों ने नौ संयमी भाइयों के वैराग्य मार्ग पर चलने को एक महान कदम बताते हुए समाज के लिए गर्व की बात बताई।

कोई टिप्पणी नहीं