Header Ads

test

नरवर का पंजीयन कार्यालय पुनः चर्चाओं में

नरवर:-मदन लाल अग्रवाल




 नरवर में पदस्थ विवादित उपपंजीयक को नरवर से ग्वालियर ट्रान्सफर के बाद, भ्रष्टाचारों को लेकर राहत भरी खबर के बाद, चन्ददिनों में ही विभाग के अधिकारियों ने योग्य उपपंजीयक सुनील डोंगरे की पदस्थी नरवर की गई थी, लेकिन उक्त पदस्थी के तुरंत बाद डोंगरे को नरवर से दफा कर उपपंजीयन कार्यालय पिछोर से नरवर की रजिस्ट्रीयों के हैण्डलर विवादित खान बाबू को नरवर में ही पदस्थ कर दिया गया है जो दलाल रैकेट की एक प्लानिंग का हिस्सा बताया जाता है। प्राप्त जानकारी मुताबिक विक्रय की जाने वाली संम्पत्ति का स्थान व वार्ड बदलकर भ्रष्टाचार माध्यमों से विगत डेढ बर्षो मैं ही लगभग 02 सैकडा से अधिक कूटरचित दस्तावेजों में, शासन को प्रमाणित रूप से लगभग 5 करोड से अधिक की राजस्व क्षति पहुॅचाई जा चुकी है जिसका मुख्य सूत्रधार उक्त विवादित बाबू बताया जाता है, जो नरवर में पत्रकार हनुमंत रावत की मारपीट कराने व अन्य पत्रकार मदन अग्रवाल के विरूध फर्जी हरिजन एक्ट की कायमी कराने का षडयंत्री है। जानकारी मुताबिक कार्यालय में विवादित कोटवार के अलावा अन्य प्राईवेट कर्मचारी को भी अवैध वसूली हेतु तैनात किया गया है जो विवादित भृत्य के साथ, संबंधित पत्रकारों व षिकायतकर्ताओं पर पूर्व की भाॅति हमला करने व हरिजन एक्ट की कायमी हेतु तैनात किये गये है। जानकारी अनुसार विवादित बाबू व प्राईवेट कर्मचारियों की मुख्य तैनाती का कारण उक्त बाबू द्वारा डील किये गये पूर्व के राजस्व क्षति के प्रकरणों की जाॅच संबंधी षिकायतों को दबाया जाना है बर्तमान मैं नरवर का पंजीयन कार्यालय चन्ददिनों के सूकुन के बाद उक्त बाबू एवं उसके दलाल रैकेट द्वारा अपने कब्जे में लेकर पुनः चर्चाओं में आ गया है। ग्राम विकास के अषोक कष्यप ने पंजीयन कार्यालय में तैनात किये गये विवादित बाबू एवं प्राईवेट कर्मचारियों को कार्यालय से हटाकर योग्य उपपंजीयक को नरवर मुख्यालय पर पदस्थ की  मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं