Home
/
करैरा
/
आई टी बी पी सपोर्ट वैन ट्रेनिंग स्कूल के उप महा निरीक्षक ए पी एस, निंबाड़िया की एक और उपलब्धि
आई टी बी पी सपोर्ट वैन ट्रेनिंग स्कूल के उप महा निरीक्षक ए पी एस, निंबाड़िया की एक और उपलब्धि
करैरा ब्यूरो-
गुरूवार को सुरजीत सिंह देसवाल, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा ए पी एस निंबाडिया को विशेष अभियान ऑपरेशन डेयरडेविल में साहसिक सेवा के लिए गृह मंत्री अमित शाह, का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।ऑपरेशन डेयरडेविल, वर्ष 2019 में नंदा देवी पर लगातार 500 घंटे का अभियान चलाकर 07 पर्वतारोहियों के शव, जिसमे 04ब्रिटिश, 02 अमेरिकी एवं 01 ऑस्ट्रेलियाई, को रिकवर किया था। यहां यह बताना भी जरूरी है कि, भारत सरकार द्वारा यह पदक वर्ष 2016 में शुरू किया गया था और सभी अर्ध सैनिक बलों मै, श्री ए पी एस निंबाडिया, उप महा निरीक्षक, पहले ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें उनकी साहसिक सेवा के लिए भारत सरकार ने यह पदक प्रदान किया है।
यहां यह भी विशेष तौर पर बताना जरूरी है कि, श्री सुरजीत सिंह देसवाल, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, द्वारा, सपोर्ट वैपन ट्रैनिंग स्कूल, करैरा के लिए नई जगह, SADA Gwalior की भी मौखिक स्वीकृति प्रदान की है।
Post a Comment