Header Ads

test

निगमायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण , अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश



ग्वालियर। 

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने विभिन्न वार्ड में आज सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा वार्ड मॉनिटर एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सफाई व्यवस्था में कतई लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। 



निगमायुक्त श्री वर्मा ने वार्ड क्रमांक 3 6 7 एवं 11 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा क्षेत्र के नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं सफाई के उपरांत कचरा ना फेंकने एवं कचरा केवल कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालने का आग्रह क्षेत्र के नागरिकों से किया। निगमायुक्त श्री वर्मा ने आम जनों से अपील की कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शीघ्र ही होने वाला है इसके लिए स्वच्छता सर्वे टीम ग्वालियर में आएगी और आम जनों से भी स्वच्छता को लेकर फीडबैक लेगी जिसके लिए आमजन स्वयं जागरूक होकर सकारात्मकता के साथ ग्वालियर शहर को उच्च रैंक दिलाने के लिए सहयोग करें। निगमायुक्त ने आम जनों से कहा कि शहर में स्वच्छता से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनों की समस्याएं सुनकर उनका तत्काल निराकरण किया जा रहा है। 


इसके साथ ही निगमायुक्त श्री वर्मा ने वार्ड मॉनिटर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी गंदगी मिले तत्काल सफाई कराएं और यदि कोई गंदगी फैलाता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करें। 

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, सीसीओ श्री सुशील कटारे , नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव सहित वार्ड मॉनिटर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं