Header Ads

test

भारतीय कलाकार संघ के बी के सीरियल परिवार के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान




ग्वालियर:-

भारतीय कलाकार संघ बी.के.सीरियल ग्वालियर शहर सहित देश के तमाम राज्यों में सक्रिय एक ऐसा परिवार है जो विभिन्न विधाओं के नवोदित कलाकारों को मंच देक र उनके हुनर प्रदर्शन और प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती है । भारतीय कलाकार संघ बी.के.सीरियल में अपनी कला के माध्यम से जनजागरण का कार्य करते हैं। सामाजिक कुरीतियां पर शॉर्ट विडियो बना कर नारी सशक्तिकरण के लिए जागरुकता का कार्य निरंतर किया जाता है। साथ ही लागातर समाज सेवी के रूप में आगे रहते हैं ।

भारतीय कलाकार संघ बी के सीरियल  जिला अध्यक्ष आर्टिस्ट बेताल केन अपने टीम मेम्बर्स  सभी साथियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित  लगातार करते रहते हैं 

इसी कार्य को देखते हुए आज 

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा ग्वालियर पटेल नगर स्थित होटल सिल्वर ऑक में आयोजित सम्मान समारोह में आज भारतीय  कलाकर संघ बी.के.सीरियल परिवार से जिला अध्यक्ष आर्टिस्ट बेताल केन महिला प्रकोष्ठ इकाई जिला उपाध्यक्ष अंजली सक्सेना 

 सह सचिव वैशाली राजपूत महिला इकाई जिला अध्यक्ष पारस जदोन्न जिला महामंत्री कुलदीप केन जिला उपाध्यक्ष अमित मंडेलिया जिला महा  सचिव बृजेश जिला प्राचारक अजय जाटव बोबी माहोर सलाहकार शिवम यादव प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी 

 प्रेस मीडिया संघ 

 ग्वालियर द्वारा सम्मानित सभी भारतीय कलाकार संघ बी.के.सीरियल परिवार से सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया बहुत आभार ।

कोई टिप्पणी नहीं