Header Ads

test

250रूपये मजदूरी को लेकर दो परिवार के लोगों के बीच चले लात-घूसे

 दोनों पक्ष पहुंचे थाने पुलिस ने किया क्राॅस मामला दर्ज



डबरा(आंतरी)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्याणी में बीते बुधवार को परिवार के चाचा-ताऊ के बीच गेंहू काटने की मजदूरी को लेकर विवाद हो गया यह विवाद इतना गहरा हो कि दोनों पक्षों में आपस में लात और घूसों से एक-दूसरों की मारपीट कर दी जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को शारीरिक चैंटे आई इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस के समक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। तब पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 323,294,506,34 के तहत् क्राॅस मामला दर्ज कर लिया।


    दरअसल, बीते बुधवार केा ग्राम कल्याणी में हुए एक ही परिवार के लोगों के बीच विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। जिसमें पहले पक्ष के फरियादी प्रमोद पुत्र द्वारिका प्रसाद जाटव उम्र 24 वर्ष ने दूसरे पक्ष के अमरसिंह, विजय, संतोष व जगदीश पर गेहूं काटने की मजदूरी के 250 रूपये को लेकर विवाद कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई और दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी संतोष पुत्र विजय जाटव उम्र 20 वर्ष ने पहले पक्ष के द्वारिका प्रसाद, कम्मोद, कन्हाई व लोकेन्द्र पर गालीगलोज कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच निम्न धाराओं में का्रॅस मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं