जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की NGO ने वर्षों से रखी अस्थियों को किया गंगा में विसर्जित
शिवपुरी:-
रुद्र जैन
शहर के मुक्तिधाम में कई ऐसे लोग जिनका अंतिम संस्कार होकर उनकी अस्थियों को विसर्जित करने वाला जब कोई नहीं मिला तो ऐसी अस्थियों को समाजसेवी संस्था जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी NGO की ओर से आगे आकर पहल की गई और ऐसी लगभग 13 अस्थियां मुक्तिधाम में मिली जिन्हें बीते 2 से 3 वर्षों के बीच कोई लेकर नहीं गया। ऐसे में जय माई मानव सेवा समित शिवपुरी NGO के द्वारा पहल करते हुए अपनी संस्था के पदाधिकारियों विकास अग्रवाल विक्की व रूपेश अग्रवाल के साथ मिलकर हरिद्वार गंगा में अस्थियों का विसर्जन किया गया।
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी NGO के द्वारा बकायदा हरिद्वार गंगा घाट पर पहुंचकर इन सभी 13 अस्थियों के विसर्जन का पिण्डदान वहां मौजूद ब्राह्मणजन द्वारा कराया गया ताकि ऐसे मृत आत्माओं की आत्मा को शांति मिले। इस दौरान अस्थियां विसर्जन के पश्चात उपस्थितजनों के द्वारा ईश्वर से मृत देह की आत्म शांति हेतु प्रार्थना भी की गई। अंत में सभी ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने गतंव्य की ओर रवानगी दी
Post a Comment