Header Ads

test

भारतीय कलाकर संघ बी.के.सीरियल ने किया मास्क वितरण

 




ग्वालियर :-भारतीय कलाकर संघ बी.के.सीरियल के अध्यक्ष आर्टिस्ट बेताल केन ने बताया कि आज संस्था के माध्यम से अभियान शुरू किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी,हरिओम गौतम व प्रदीप लक्षणे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आर्टिस्ट बेताल केन आभार अंजली सक्सेना ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर डॉ वन्दना ने कहा कि आज का समय देखते हुए मास्क ही हमारी जिंदगी है, मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के माध्यम से भारतीय कलाकर संघ बी.के.सीरियल ने मास्क वितरण अभियान की शुरुआत की है यह एक सराहनीय प्रयास है वही हरिओम गौतम व प्रदीप लक्षणे ने भी लोगो से मास्क लगाने का आग्रह किया।


यह आयोजन आज शाम 5:00 बजे थाटीपुर विवेकानंद चौराहे पर, मास्क ही हमारी जिंदगी है, मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत की ।

कार्यक्रम में ग्वालियर जिला अध्यक्ष आर्टिस्ट बेताल केंन , जिला उपाध्यक्ष अंजली सक्सेना सह सचिव वैशाली राजपूत जिला सचिव कुलदीप केन जिला उपाध्यक्ष जिला सलाहकार आनंद केन अमित मंडेलिया ,दीपशिखा मॉझी बॉबी माहौर ब्रजेश जाटव, अजय जाटव ,प्रेम परडेडिया , हैरी गुप्ता अनुज श्रीवास्तव,,

सहित संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं