Header Ads

test

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर टीकाकरण उत्सव में शामिल हुए

 जेएएच के टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर लगवाया कोरोना का पहला टीका 



ग्वालियर 11 अप्रैल 2021

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर ज्योतिबा फुले जी की जयंती रविवार से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण उत्सव में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल हुए। उन्होंने जेएएच परिसर में बने कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर कोरोना के पहले डोज के रूप में स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया। ज्ञात हो प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर 11 अप्रेल से शुरू हुआ टीकाकरण उत्सव बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक चलेगा। 

मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर ग्वालियर सहित सम्पूर्ण प्रदेशवासियों से अपील की कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकगण कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सहभागी बनें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से इस पुनीत महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं