Header Ads

test

नव संवत्सर सभी के जीवन में खुशियां लाए तथा कोरोना महामारी से हमें निजात मिले : सांसद श्री शेजवलकर




ग्वालियर:-

गुड़ी पड़वा एवं नव संवत्सर 2021 के अवसर पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा संक्षिप्त रूप से आयोजित सूर्य अर्घ्य दान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने उपस्थित होकर 10 से 15 समाजसेवियों के साथ प्रातः 5:56 पर सूर्य को अर्घ्य दान किया। 


नगर निगम ग्वालियर द्वारा आनंद नाम नव संवत्सर के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भुवन भास्कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दान देने का संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 10 से 15 समाजसेवियों ने उपस्थित होकर भगवान भवन भास्कर की पहली किरण को वैदिक मंत्रोचार के साथ अर्घ्य दान दिया गया। नवसंवत्सर की प्रातः कालीन बेला में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शहर वासियों को सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना के साथ संदेश दिया कि हम सभी अपने अपने घरों पर रहकर ही नव संवत्सर का आयोजन करें तथा एक दूसरे से दूरी बनाए रखें और घर से निकलते समय हमेशा मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी देश व दुनिया के लिए बहुत बड़ा संकट बन चुकी है इस बड़े संकट से हम सभी को लड़ना होगा और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना के संकट को हराना होगा। उन्होंने कहा कि नया वर्ष हम सभी के लिए मंगलकारी हो तथा हमें इस कोरोना महामारी से निजात मिले तथा अगले वर्ष हम इस कार्यक्रम को और भव्य रूप से आयोजित कर सकें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी , समाजसेवी श्री विजय गुप्ता, श्री चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार , श्री अशोक आनंद सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पंडित जगत नारायण जी द्वारा पखावज एवं उनके साथ कुमारी भानु प्रिया द्वारा हरमोनियम की प्रस्तुति दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं