जरूरतमंद परिवारों को हो रहा राशन वितरण
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-
टिमरनी लगातार लॉकडाउन के चलते कई परिवार आजीविका की परेशानी से गुज़र रहे है। ऐसे परिवारों को शेडो संस्था नगर और आस-पास के क्षेत्र के ज़रूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कर रही हैं। संस्था ने पिछले लॉकडाउन में 800 से ज़्यादा परिवारों को राशन वितरित किया था। इस वर्ष लॉकडाउन को चलते हुए 1 महीने से ऊपर हो गया है जिसका प्रभाव रोज़काम करने वाले परिवारों पर पड़ रहा है । शेडो संस्था और सहयोगी संकल्प संस्था और सजेस्ट संस्था ने मिलकर अभी तक टिमरनी के 12 और रहटगाँव के 36 परिवारों के घर तक राशन पहुँचाया गया है राशन ज़रूरतमंदो की जानकारी नगर तथा ग्रामीण नागरिक संस्था तक पहुँचा रहे हैं। यदि टिमरनी विकास खंड में किसी ऐसे परिवार को आप जानते है जिसे राशन की ज़रूरत है तो आप 9407406655,9713564953 पे सूचना कर सकते है। जानकारी के बाद ऐसे परिवारों को राशन उपलब्ध हो जाएगा।

Post a Comment