आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौके पर मौत
हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट
हरदा:-जिले के करीबी ग्राम रन्हाई कला में मंगलवार को रात में तेज बारिस के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शांताराम पिता भैयालाल कोरकू उम्र 55 वर्ष लगभग निवासी कुमरूम का बताया जा रहा है उक्त मजदूर ने ग्राम रन्हाई कला में एक किसान के खेत मे पानी देना का ठेका लिया था
ग्राम रन्हाई कला के किसान आनंद पटवारे ने कहा कि शांताराम उसके खेत पर ही टप्पर बना कर रहता था मंगलवार को बारिस होने के कारण मजदूर पास के खेत मे पेड़ के नीचे खड़ा था तभी उसके ऊपर अचानक आकाशीय विजली गिर गई जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद डायल 100 को सूचना दी शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया
Post a Comment