गौ माता के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल एवं गौ भक्तो द्वारा गौ शाला को मिली एक नई सौगात
गौ शाला में गौमाता के लिए* *आईसीयू वार्ड का भूमि पूजन किया।
हरदा से अनिल मल्हारे कि रिपोर्ट
हरदा / हरदा में मग़रधा रोड स्थित दयोदय गौ शाला में गौमाता के लिए आईसीयू वार्ड का भूमि पूजन किया। यह आईसीयू वार्ड सर्व सुविधा युक्त होगा जिसमें गंभीर रूप से बीमार गायों का आधुनिक तकनीक से व्यवस्थित इलाज किया जा सकेगा, विधायक निधि से 5 लाख रुपये स्वकृत हुए गोशाला में I C U कक्ष जिसमे गोमाताओ के लिए आधुनिक सुविधा युक्त उपचार होगा जिसमे शहर में एक्सीडेंट से घायल गौमाताओ को समय पर उपचार हो सकेगा अब गौमाताओ के लिए सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था रहेगी बीमार गौमाताओ के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था रहेगी साथ ही सीसीटीव कैमरे से निगरानी में गौमाताओ की देख रेख होगी।
Post a Comment