करैरा पुलिस को मिली एक और सफलता
करैरा - (संजय गुप्ता के द्वारा)
करैरा पुलिस को मिली एक और सफलता करैरा नगर मे दिनांक 06-07 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि करैरा कस्बे में फरियादी जहार सिंह
के यहाँ हथियार बंद होकर डांका डालकर 62 लाख रुपये की रकम लूटने वाले
गिरोह के पांचवा सदस्य राजू कोरी उर्फ तुत्तल पुत्र भवानी कोरी नि0 झांसी को
करैरा थाना पुलिस ने धर दबोचा है । इस गिरोह के चार सदस्य पूर्व में भी
पुलिस द्वारा घटना के 72 घन्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर 39 लाख रुपये
लगभग जप्त किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार गिरोह का सदस्य
राजू उर्फ तुत्तल नि) झांसी अपने फरार साथी पप्पू सोनी नि0 करैरा से सम्पर्क
की तलाश में रक्सा आया था तभी पुलिस को इसकी जानकारी मिल गयी
और पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया और लूटी हुई रकम में से 06 लाख 30
हजार रुपये लुटेरे की निशानदेही पर से जप्त कर लिये गये है। पुलिस आरोपी
से सघन पूछताछ कर रही है पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य बङी घटना को
अंजाम देने की योजना का भी खुलासा किया है और इसके लिये एक चार
पहिया वाहन की खरीददारी की बात भी बतायी है। पुलिस आरोपी का
माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर चार पहिया वाहन बरामद करने
का प्रयास करेगी। इस आपदा में करैरा थाना पुलिस द्वारा मुस्तेदी पूर्वक की
गयी इस कार्यवाही की आम जन में प्रशंसा है ।
Post a Comment