Header Ads

test

जिला पंचायत सीईओ ने किया शिवपुरी की ग्राम पंचायतों का भ्रमण

शिवपुरी, 26 मई 2021:-



जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने बुुुधवार को शिवपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सतेरिया, तानपुर और लालगढ़ का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों के साथ बैठक की और सभी को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा कि समूह के सदस्यों के माध्यम से जन जन तक यह जानकारी पहुंचाई जाए। इस समय लोगों का जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना कर्फ्यू का पालन करना बहुत जरूरी है। यदि सब अपने स्तर से सावधानी बरतें तो हम जल्द ही कोरोना मुक्त जिला बनाने की दिशा में अग्रसर होंगे।


जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने किल कोरोना अभियान का भी जायजा लिया। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए  किसी भी भ्रांति में ना पड़ें और टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने आमजन की अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया। इस दौरान जनपद सीईओ गगन बाजपेयी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं