Header Ads

test

एसडीएम ने सौ प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने पर तीन बीएलओ को माला पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया

शिवपुरी, 10 जून 2021:-



विकासखंड करैरा अंतर्गत ग्राम कालीपहाड़ी एवं ग्राम जुझाई में बीएलओ द्वारा सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी अंकुर रवि गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर शाल- श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 23- करैरा अंतर्गत ग्राम कालीपहाड़ी में भाग संख्या 244 एवं 245 के बीएलओ राजेंद्र कुशवाह एवं सुधीर गुप्ता तथा ग्राम जुझाई के भाग संख्या 254 के बीएलओ मुरारी लाल गुप्ता द्वारा अपने मतदान केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु सौ प्रतिशत लक्ष्य की सूची तैयार कर मतदाताओं को वैक्सीनेशन कराया गया। जिसका लक्ष्य के अनुरूप सौ प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया गया। लक्ष्य की पूर्ति कराने में वैक्सीन हेतु जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार भी किया गया। जिसके फलस्वरूप इन केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन कार्य संपन्न हुआ। एसडीएम अंकुर गुप्ता ने सभी बीएलओ से अपील की है कि अपने केंद्रों पर शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन करावे एवं इसके लिए प्रेरित करें। इसमें आप लोगों की अहम भूमिका है।


इस कार्य में सहयोग करने के लिए सभी अधिकारी- कर्मचारियों के साथ बीएलओ भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह जाटव, बीआरसीसी आफाक हुसैन, सहायक यंत्री सतीश पंचरत्न, सहायक प्रोग्रामर (बीएलओ) योगेश कुशवाह, बीएसी धर्मेंद्र जैन, सुल्तान वेग सहित ग्रामीण महिलाये पुरुष व शिक्षक गण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं