Header Ads

test

26 गांव में 130 जरूरतमंद परिवारो को उपलब्ध कराया एक माह का राशन

तिनका सामाजिक संस्था संक्रिता से दायित्व निभा रही है

हरदा से अनिल मल्हारे की रिपोर्ट

हरदा :-


तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ियो के द्वारा लगतार पिछले लॉक डाउन से अभी तक राशन वितरण के साथ जन जागरूकता का कार्य कर रही है चाहे वो पोस्टर निर्माण हो या साइकिल रैली,स्वच्छता पर कार्य घर घर जा कर कॅरोना बचाव के कार्य और उपाय हो मास्क वितरण ,सेनिटाइजर वितरण खिलाड़ियो के द्वारा नुक्कड़ नाटक , कॅरोना के सेसन लेना पिछली बार 200 परिवारो के 1021 लोगो का  राशन वितरण कर राहत पहुँचाई गई तिनका टीम के द्वारा ओर इस वर्ष लगे लॉक डाउन में भी मास्क वितरण सेनिटाइजर वितरण  26 गाँव के जरूरमंद लोगो की खोज कर 130 परिवारों के 603 लोगो का  1 माह का राशन वितरण किया गया जिसमे आटा, चावल,तुअर दाल, चना दाल, गुड़ , मिर्च ,नामक,हल्दी, चायपत्ती, तेल ,टूथपेस्ट, मास्क ,सेनेटाइजर, नहाने का साबुन,कपड़े धोने के साबुन, निरमा एवं अन्य सामग्री भी प्रदान की गई। साथ वैक्सिन के लिए लोगो को प्रेरित करना,  वृक्षारोपण जैसे अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर तिनका टीम लगातार एक वर्ष से कार्य कर रही है संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया कि लॉक डाउन में खेल गतिवधिया पुर्ण रूप से बंद हो गई है और खिलाड़ियो की ऊर्जा व्यर्थ जा रही है तो तिनका की सचिव मना मंडलेकर के द्वारा खिलाड़ियो के लिए सामाजिक कार्यक्रम बनाया गया एक वर्ष के लिए सी आई आई फॉउंडेशन के साथ मिलकर सी एल पी इंडिया के सहयोग से कराटे खिलाड़ी जिले के 20 ग्रामो में  तिनका टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है ।




उम्मीद से कई गुना बेहतर कार्य कर के दिखाया खिलाड़ियो ने तिनका सामाजिक संस्था के 20 ग्रामो को चिन्हित किया गया और सरकारी स्कूल में यह गतिविधि की आगे क्या करना है खिलाड़ी मिलकर शाम को बनाते है तिनका टीम की मेहनत का  सुखद अंत यह है कि अभी तक सभी खिलाड़ी कॅरोना से बचे है 


 इन 20 ग्रामो में कॅरोना संक्रमण जिले के अन्य ग्रामो से काफी कम रहा इस कार्य से तिनका के खिलाड़ियो को एक नई दिशा भी मिली समस्त तिनका टीम ने अब यह फैसला किया कि खेल के मैदान में मेडल जीतने के साथ ही खाली समय मे खिलाड़ी अपनी ऊर्जा समाज सेवा के कार्य मे लगाए गे यह एक सुखद शुरुआत है और परिवर्तन की एक नई लहर है।

1 वर्ष में तिनका प्रशिक्षको ने 

4151 बच्चो के साथ खेल प्रशिक्षण के साथ कई अन्य सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की ओर पूरी टीम ने मिलकर साथ काम किया


तिनका टीम इस वर्ष प्रत्यक्ष रूप से 22,738 लोगो तक पहुची है 


 अप्रत्यक्ष रूप से  1,13,690 


 इस काम का सुखद पहलू यह रहा किसी भी खिलाड़ी या उनके परिवार बालो को कोरोना की चपेट में आने से बचा लिया गया ।


यह काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो  में सी आईआई फाउंडेशन के सथ मिलकर सीएलपी इंडिया के सहयोग से किया गया जिसमे ये ग्राम है

जिसमे विशेष सहयोग  सुकृति तोलानी जी , शिवानी कुमार जी का रहा ।


इन गांव में 


टिमरनी, हरदा, बारंगा, सिराली,आलमपुर, रहटगांव,सोडलपुर, छिदगांव तमोली, बालागांव, बून्दडा, रामपुरा ,बंदीमुहड़िया, मोहनपुर, नजरपूरा, फुलडी, दुधकच्छ, पान्तलाई,रनहाई ,महागाँव,बघवाड, विक्रमपुर खुर्द, विक्रमपुर कला, खिरकिया, छीपाबड़, रोलगांव,


ये रहे प्रशिक्षक 


मोना खरे,अनीश कहार ,अनिल मल्हारे ,दिव्या बिले,राम वर्मा , अर्पण साकले, दिव्यानी पवारे, पायल उमरिया, शालिनी चौहान, राधिका गौर, दीपक खरे, रविन्द्र मल्हारे, विजय काजवे, जिज्ञासा ओनकर, रीना कनोजे, लालसिंग रामकुचे, दीपिका कुशवाहा, रोहित पुरणकर,सोनिका हलवी, रानी सातनकर ,रोशन डोंगरे, ऋषिराज दांदरे,शिवानी पवारे , भावेश मौर्य,मानशी मंडलेकर एवं शासन और प्रशाशन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा और यह काम अभी भी जारी है

कोई टिप्पणी नहीं