न्यू सिफीनेट कॉलेज में चल रहे टीकाकरण शिविर में हजारों लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट के तत्वाधान में पिछले 17 दिनों से जारी है टीकाकरण
शिवपुरी:-
शहर के जाने माने न्यू सिफीनेट कॉलेज शिवपुरी में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट के तत्वाधान में केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में पिछले 17 दिनों से नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सिफीनेट कॉलेज के संचालक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी द्वारा कॉलेज परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया ताकि लोग स्वप्रेरित होकर अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए स्वत: ही पहुंच सके। इस दौरान आयोजकों द्वारा वैक्सीनेशन की व्यवस्थाएं को सही ढंग से व्यवस्थित करके रखा हुआ है और टीकाकरण के लिए आने वालों की सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पिछले 17 दिनों में इस टीकाकरण अभियान में अभी तक हजारों की संख्या में लोग अपना वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, कपिल भार्गव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं कॉलेज स्टाफ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने लगातार टीकाकरण में अपनी सेवाऐं नियमित रूप से प्रदान की और आज भी कोरोना महावैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर सभी ने भाग लिया।
Post a Comment