Header Ads

test

ग्वालियर स्मार्ट सिटी व आई॰एम॰ए॰ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित

शिक्षा व चिकित्सा से जुड़ी महिलाओं ने खेलों में दिखाई अपनी प्रतिभा

ग्वालियर:-


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ग्वालियर स्मार्ट सिटी, आई॰एम॰ए॰ तथा ग्वालियर ओब्सट्रीशियन एंड गायनेकोलोजिस्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्पोर्ट ऐक्टिविटी का आयोजन जी॰आर॰एम॰सी॰ प्लेग्राउण्ड पर किया गया । शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

कार्यक्रम में सात खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लेमन स्पून रेस, थ्री लेग्ड रेस, टग ओफ़ वॉर, थ्रो बॉल, बास्केट बॉल, ट्रैक इवेंट में स्प्रिंट तथा बैटन रेस शामिल थे। कार्यक्रम में रोचक मुक़ाबलों में दोनों ही टीम ने अलग अलग खेलों में विजय प्राप्त की। जहां टग ओफ़ वॉर में शिक्षा विभाग ने बाज़ी मारी तो बास्केट बॉल और थ्रो बॉल में चिकित्सकों ने विजयश्री प्राप्त की। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्वालियर स्मार्ट सिटी सी॰ई॰ओ॰ श्रीमती जयति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के चलते हम शारीरिक गतिविधियों के लिये समय नहीं निकाल पाते लेकिन फ़िटनेस आवश्यक है। श्रीमती सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य को सराहना है तथा कोविड में प्रदान की गई सेवाओं के लिये सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करना है।


कार्यक्रम में उपस्थित जी॰आर॰एम॰सी॰ कॉलेज के डीन डॉक्टर समीर गुप्ता ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किये गए प्लेग्राउण्ड को सराहा तथा यहाँ दी गयी सुविधाओं को छात्रों के लिये बेहद उपयोगी बताया। आई॰एम॰ए॰ की अध्यक्ष डॉ प्रियमवदा भसीन ने शिक्षा विभाग सम्मिलित सदस्यों द्वारा दर्शाई गई खेल भावना को सराहा तथा इस संयुक्त आयोजन को महिलाओं के सम्मान की कड़ी में प्रशंसनीय कदम बताया।

कार्यक्रम में डॉ अशोक मिश्रा, डॉ मुकुल तिवारी, डॉ पुरेंद्र भसीन, डॉ वीरेन्द्र मंगी, डॉ शास्मिता मंगी, डॉ प्रशान्त लहारिया, डॉ वीरा लोहिया, डॉ वीणा प्रधान ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। ग्वालियर ओब्सट्रीशियन एंड गायनेकोलोजिस्ट संस्थान की ओर से डॉ उर्मिला त्रिपाठी, डॉ अचला सहाय शर्मा व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं