Header Ads

test

भष्ट्राचार की राषि के बटवारे को लेकर पंजीयन कार्यालय में हंगामा

शिवपुरी(नरवर):- मदन अग्रवाल

कई करोड रूपये के राजस्व घोटाले के चर्चित चेहरे पूर्व उपपंजीयक भदौरिया व उसका अवैध वसूली अधिकारी विलाल खान के विरूध लोकायुक्त पुलिस द्वारा पंजीबद्व प्रकरण के बाद विभागीय अधिकारियो के द्वारा उक्त विवादितो के खातिर पिछोर कार्यालय मे पदस्थ रहते रजिस्ट्रियो की डीलिग करने वाले विवादित वावू को ही नरवर के पंजीयन कार्यालय में पुनः विशेष दलाल टीम के साथ ही पदस्थ कर दिया गया है। जानकारी मुताविक पिछले दिनों सुनील डोंगरे की पदस्थापना नरवर के कार्यालय में की गयी थी लेकिन पंजीयन विभाग के दलाल रैकेट से सम्पर्क कर , पिछोर का विवादित वावू डोंगरे की शिकायत कर  उसे नरवर से हटवाकर स्वयं ही नरवर का प्रभारी उपपंजीयक वन गया है। जानकारी अनुसार नरवर के कार्यालय पर 29 दिसंबर को प्रातः 11 से 12 तक एक घण्टे तक 2 लाख रूपये की भष्ट्राचार की राशि के वटवारे को लेकर कार्यालय के अन्दर से शुरू हुआ विवाद कार्यालय के बाहर तहसील परिसर में आ गया और भष्ट्राचारी राशि के वटवारे को लेकर पैदा हुआ देा प्रभारी उपपंजीयको व  दलालो का विवाद देखते-देखते हंगामें मे तब्दील हो गया। उक्त मौके पर भष्ट्राचार के हंगामें केा कार्यालय की चाहर दीवारी में ही रहने दिये जाने हेतु तहसील के कुछ कर्मचारी हंगामें स्थल पर पहुंचे और जैसे तैसे भष्ट्राचार राशि के हंगामें को शांत किया गया। उक्त मौके पर नरवर कार्यालय के विवादित वावू, प्रभारी उपपंजीयक व दलाल रैकेट के वीच हुआ हंगामा के वाद नरवर के उपपंजीयक कार्यालय पर ग्राम विकास के अरविन्द्र भार्गव ने योग्य पंजीयक को पदस्थ किये जाने की मांग कलैक्टर शिवपुरी से की है।

कोई टिप्पणी नहीं