Header Ads

test

स्व. बाबू लाल सोनी की स्मृति मे वाटर फ्रीजर मय आरो के गहोई भवन को किया भेंट गहोई भवन मे लगवाया फ्रीजर

 करैरा:-




पिताजी  की तेरहवीं के दिन समाज के लोगों को किया सुपुर्द 

जिससे आने जाने बाले लोगो  शुद्ध जल ठंडा पानी मिल सके - विनोद सोनी 


करैरा ब्यूरो- करैरा के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी विनोद कुमार रवि कुमार सोनी टीला बालों के पिता का स्वर्गवास 22 नवंबर को हो गया था आज तेरहवीं के अवसर पर उन्होंने  गहोई भवन बस स्टैंड पर वाटर फ्रीजर मय आरो के गहोई  भवन के पदाधिकारियों को मय फिटिंग कर लगवाकर सुपुर्द किया। विनोद कुमार सोनी ने बताया की माता पिता की प्रेरणा से गहोई भवन मे  वाइट फ्रीजर नही था तो हमे लगा  की पिता की स्मृति मे गहोई भवन मे वाटर फ्रीजर लगवाया जिससे लोगों को भी प्रेरणा मिले। 
 जिससे गहोई  भवन पर आने जाने बाले लोगों को  शुद्ध एवम्  ठंडा पानी पीने को मिलता रहे ।

इस अवसर पर गहोई महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु , पूर्व गहोई समाज अध्यक्ष नरेश सरावगी, विधायक प्रागी लाल जाटव, पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष कोमल प्रसाद साहू,  दिलीप यादव , द्वारका नीखरा,  विष्णु सादेले, राकेश सोनी , राजीव सेठ, अमित सोनी , पत्रकार संजय बिलैया  आदि आदि लोगो ने उपस्थित रहकर सोनी परिवार को बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं