अनुमति के विपरीत बने भवनों के लिए समझौता नहीं किया तो होगी कार्रवाई : निगमायुक्त श्री कन्याल
बहुमंजिला भवनों में स्वच्छता सर्वेक्षण के मानक अनुसार रहेगी स्वच्छता, बिल्डरों ने दिया आश्वासन
ग्वालियर दिनांक 30/12/2021:-
आयुक्त नगर निगम श्री किशोर कन्याल द्वारा ग्वालियर शहर के समस्त बिल्डरों एवं कॉलोनाइजर की बैठक ली गई।
बैठक में मध्य प्रदेश शासन के गजट के अनुसार अनुमति से अधिक निर्मित भवनों के प्रशमन के संबंध में आयुक्त द्वारा समस्त बिल्डरों एवं कॉलोनाइजर आओ को अति शीघ्र ही भवनों के कंपाउंडिंग के संबंध में चर्चा की गई, एवं निर्देश दिए गए साथ बैठक में ही बिल्डरों के प्रश्नों के जवाब भी आयुक्त द्वारा बैठक में दिए गए। में ग्वालियर शहर के संपूर्ण विकास के संबंध में जैसे के सड़क मेन एंट्रेंस, डस्ट फ्री एवं पर्यावरण सुधार के कार्यों के संबंध में में विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर वी बिल्डरों से सहयोग एवं स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने हेतु सहभागिता चाही गई, जिस पर समस्त बिल्डरों एवं क्रेडाई अध्यक्ष सहित सहर्ष की स्वीकृति सहयोग हेतु प्रदान की गई एवं साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु हाउसिंग सोसायटी एवं कॉलोनियों के बीच में आंतरिक स्वच्छता की प्रतियोगिता करने हेतु भी बैठक में रूपरेखा तय की गई।
बैठक में क्रेडाई अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, विकास गंगवाल आर्किटेक्ट, अतुल पाठक, बिल्डर्स महेश भारद्वाज, अनिल तायल, राजेन्द्र सिंह, आर्किटेक्ट अजय बाजपेई, राम गुप्ता , नगर निवेशक, पवन सिंघल सहायक नगर निवेशक महेंद्र अग्रवाल एवं सुरेश अहिरवार ,भवन अधिकारी बृज किशोर त्यागी, पवन शर्मा, राजीव सोनी, वीरेंद्र शाक्य, यशवंत कुमार मैक्ले तथा समस्त भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment