Header Ads

test

15 अगस्त को पी.एम. पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मिलेगा विशेष भोज

अनिल मलहरे (हरदा)

हरदा:-


आगामी 15 अगसत को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त समस्त प्राथमिक शालाएं, मदरसे एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों के विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र तथा समस्त प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को इस संबंध में निर्देश जारी किये है। उन्होने निर्देशित किया है कि विशेष भोज में विद्यार्थियों को सब्जी पुरी खीर अथवा सब्जी, पुरी, हलवा तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जावे। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जावे। यदि जनप्रतिनिधि भी जनसहयोग करना चाहें तो उनसे भी सहयोग प्राप्त किया जावे तथा जनसहयोग से प्राप्त राशि को 15 अगस्त को होने वाले विशेष भोज पर ही व्यय किया जावे। उन्होने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर शाला में पीएम पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत दिये जाने वाले विशेष भोज में शाला में दर्ज छात्र-छात्रायें, शाला का स्टाफ, जनसहयोग प्रदाय करने वाले गणमान्य व्यक्ति, आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं निरीक्षण पहुँचे अधिकारी सम्मिलित होंगे। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अधिकारियों का रोस्टर बनाकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शालाओं में आयोजित विशेष भोज में भाग लेने के लिये कम से कम एक-एक शाला का उत्तरदायित्व सौंपे। उन्होने निर्देशित किया कि बच्चों को भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था में प्रत्येक स्तर पर समुचित साफ-सफाई व अन्य सावधानियां बरती जावे।

कोई टिप्पणी नहीं