Header Ads

test

मुस्लिम समाज ने निकाली भव्य 300 मीटर की तिरंगा यात्रा।

ग्वालियर:-


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में आयोजित किए जा रहे घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समाज द्वारा 300 मीटर लंबे तिरंगे को हाथों में लिए,डीजे की देशभक्ति धुन पर मुस्लिम समाज ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, यह तिरंगा यात्रा मोती मस्जिद फूलबाग चौराहा से नमाज जुमा के बाद शुरू हुई और कटोरा ताल थीम रोड पर फ्लैग प्वाइंट तक जाकर राष्ट्रीय गान के साथ समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में लगभग 500 लोग शामिल हुए जिनमे अपने अपने बाइक कार पर तिरंगा लगाए लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर राष्ट्रीय भावना का संदेश दे रहे थे। साथ ही पैदल चलने वाले लोग 300 मीटर का तिरंगा हाथो में संभालकर नारे लगाते हुए चले जा रहे थे, इस तिरंगा यात्रा की रास्ते से निकलने वाले लोग सराहना करने से नही चूक रहे थे। सर्वप्रथम मोती मस्जिद फूलबाग रोड से तिरंगा यात्रा की शुरुआत  तिरंगा लहराकर इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल भदौरिया  ने की वही तिरंगा यात्रा का समापन सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ मुस्लिम समाज के लोगो ने राष्ट्रगान के साथ समाप्त की।


 इस तिरंगा यात्रा में जुबेर रहमान, मोहसिन रहमान, शमशाद बैग, नाजिम खान, इरशाद खान, तहसीम पठान, शाहनवाज खान, इस्लाम फारूकी, रहीश खान, अजीज खान, समद कादरी मुस्लिम समाज के गणमान्य  लोग उपस्थित थे । इस दौरान तिरंगा यात्रा में क़ाज़ी तनवीर और शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी भी शामिल हुए और समाज को देशप्रेम की भावना का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं